Breaking

Wednesday, May 12, 2021

नारनौल सीआईए ने रेवाड़ी काेविड जेल से भागे तीन बंदियों काे पकड़ा

नारनौल सीआईए ने रेवाड़ी काेविड जेल से भागे तीन बंदियों काे पकड़ा

नारनौल : सीआईए पुलिस टीम ने रेवाड़ी की काेविड जेल से भागे तीन बंदियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए की टीम ने भागे हुए दो बंदियों को मंगलवार सुबह नारनौल क्षेत्र से व एक बंदी को दोपहर बाद हाजीपुर गांव के खेतों से पकड़ा है। पकड़े गए बंदियों की पहचान आशीष वासी काठुवास राजस्थान, अभिषेक वासी मौहल्ला फ्रांसखाना नारनौल व राजेश उर्फ कालिया वासी नांगल काठा के रूप में हुई है। नारनौल की नसीबपुर जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए बंदियों को रेवाड़ी की काेविड जेल में शिफ्ट कर दिया था। वहीं से 13 बंदी फरार हो गए थे। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने सभी थाना प्रबंधकों, सीआईए नारनौल व स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ को सख्त आदेश दिए कि जल्द से जल्द इनको तलाश करके पकड़ा जाए। मंगलवार को नारनौल सीआईए पुलिस ने भागे हुए तीन बंदियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पूछताछ के बाद तीनों बंदियों को रेवाड़ी पुलिस के हवाले किया जाएगा। बता दे कि बंदी आशीष के खिलाफ सतनाली थाने में धोखाधड़ी व हत्या के मामले दर्ज हैं व बंदी अभिषेक पर सदर थाना नारनौल में लूट का मामला दर्ज है और बंदी राजेश उर्फ कालिया पर सदर थाना नारनौल में हत्या का मुकदमा दर्ज है। जिनमें तीनों बंदियों के खिलाफ अदालत में सुनवाई चल रही है।

No comments:

Post a Comment