तय समय के बाद दुकान खाेलने पर दाे दुकानदारों समेत 10 अरेस्ट
पानीपत : लाॅकडाउन नियमाें की अवहेलना कर रहे लाेगाें पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। शुक्रवार काे जिले में अलग-अलग स्थानाें पर कार्रवाई करते हुए तय समय के बाद किराना दुकान खाेलकर बैठे दाे दुकानदारों समेत 10 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ संबंधित थानाें में केस दर्ज किए गए। वहीं, बिना मास्क लगाए घूम रहे 144 लाेगाें के चालान काटे गए।
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश कुमार वत्स ने बताया कि लाॅकडाउन के बावजूद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना वजह ही घर से बाहर सड़कों पर घूम रहे हैं। वहीं, कुछ दुकानदार बिना परमिशन के दुकान खोलकर भीड़ जमा कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना तभी संभव होगा जब सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे और नियमों का पालन करेंगे। इसलिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बेवजह सड़कों व गलियों में न निकलें। अति जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें व मास्क का प्रयोग करें।
No comments:
Post a Comment