Breaking

Wednesday, May 19, 2021

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के नाम से फर्जी ट्वीट करना पड़ा भारी

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के नाम से फर्जी ट्वीट करना पड़ा भारी
अम्बाला  : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर फर्जी ट्वीट करने के मामले में साइबर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक की गिरफ्तारी अंबाला, जबकि दूसरे को यमुनानगर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में तेजली जगाधरी निवासी रोहित पुत्र जितेंद्र और टूंडला निवासी प्रहलाद पुत्र मामचंद शामिल हैं। दोनों आरोपियों को मंगलवार को पंचकूला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
 गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज ने कुछ दिन पहले पुलिस बताया था कि किसी ने उनके ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर राज्य में लॉकडाउन के बारे में फर्जी पोस्ट प्रसारित किया। फर्जी ट्वीट में दावा किया गया कि हरियाणा में लॉकडाउन 20 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस मामले में अनिल विज ने हरियाणा के डीजीपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद साइबर क्राइम टीम आरोपितों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस द्वारा रिमांड के दौरान आरोपियो से पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने फर्जी ट्वीट क्यों बनाया।

No comments:

Post a Comment