Breaking

Tuesday, May 18, 2021

इस बार लू के थपेड़ों से मिलती रहेगी राहत, आज व कल 19 मई को आंधी के साथ बरसात की संभावना

इस बार लू के थपेड़ों से मिलती रहेगी राहत, आज व  कल19 मई को आंधी के साथ बरसात की संभावना
हिसार :  इस बार मौसम साथ दे रहा है। अभी तक लोगों को ज्यादा गर्मी नहीं झेलनी पड़ी। अक्सर मई माह में लू के थपेडो बेहाल करते रहे हैं, लेकिन इस बार लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम करवट ले लेता है और बरसात के साथ आंधी के कारण तापमान में गिरावट आ जाती है। मई माह में यह सिलसिला लगातार जारी है।

रविवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह पहला मौका है जब न्यूनतम तापमान 20 से नीचे गया है। सुबह के समय नमी की मात्रा 58 फीसदी दर्ज की गई जो शाम को घटकर 53 फीसदी हो गई। हवा 2.4 किलोमीटर प्रतिघंटा की औसत रफ्तार के साथ चली।
केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 18 व 19 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर एक बार फिर देखने को मिल सकता है। तेज आंधी के साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में फिर से गिरावट संभव है। तापमान में उतार-चढ़ाव का यह सिलसिला पूरे माह जारी रह सकता है।

No comments:

Post a Comment