Breaking

Friday, June 11, 2021

हनीप्रीत के पति व ससुर को डेेरे से नहीं मिली थी धमकी

हनीप्रीत के पति व ससुर को डेेरे से नहीं मिली थी धमकी
करनाल : हनीप्रीत के पति व ससुर को मिली धमकी के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में शिकायकर्ता का बोबी गुप्ता के साथ दुकान का लेन देन था। जिसमें एक सरपंच को बीच में लेकर बोबी गुप्ता द्वारा विश्वास गुप्ता से बात की गई और उसकी बात सरंपच से कराई गई। जिसके बाद विश्वास गुप्ता के पिता से सरंपच द्वारा बात की गई, जिस पर उसे लगा कि उसको धमकी दी जा रही है और यह धमकी राम रहीम की तरफ से दिलवाई गई है। एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि बोबी गुप्ता व विश्वास गुप्ता की कपड़े की दुकान थी। जिसको लेकर उनका लेनदेन चल रहा था। 2 दिन पहले बोबी गुप्ता व ब्राह्मण माजरे का सरपंच मुनीष शर्मा दोनों साथ बैठे थे। जिसके बाद बोबी गुप्ता ने विश्वास गुप्ता को फोन किया और लेनदेन के बारे में बात की। बात करने के बाद बोबी ने सरपंच से बात कराई। विश्वास गुप्ता ने अपने पिता से बातचीत करने को कहा। उसके बाद सरंपच ने उसके पिता से बात की। मगर उसके पिता के पास अचानक अज्ञात नंबर से फोन गया, जिसे वह डेरा समर्थक द्वारा धमकी देना समझ गया और पिता-पुत्र द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने चारों को बुला कर मामला सुलझा दिया, जिसके बाद इस मामले में समझौता हो गया।

No comments:

Post a Comment