Breaking

Thursday, June 10, 2021

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बढ़ाई वार्षिक परीक्षा फार्म भरने की तिथि

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बढ़ाई वार्षिक परीक्षा फार्म भरने की तिथि

कुरुक्षेत्र : कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निदेर्शानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने मई-जुलाई 2021 में आयोजित होने वाली यूजी, पीजी ईवन सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 जून कर दी है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि मई-जुलाई 2021 में होने वाली यूजी, पीजी ईवन सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं के लिए लेट फीस के साथ आवेदन की तिथि पहले 7 जून थी जिसे अब वैश्विक महामारी कोरोना के लॉकडाउन के कारण बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र अब यूजी/पीजी ईवन सेमेस्टर के पूर्व छात्र 3000 रुपये लेट फीस व निर्धारित फीस के साथ 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं यूजी एवं पीजी वार्षिक परीक्षाओं के लिए पूर्व छात्र कम्पार्टमेंट/एडिशनल/इम्प्रूवमेंट के लिए 5000 रुपये लेट फीस व निर्धारित फीस के साथ परीक्षा के आवेदन कर सकते हैं। इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment