Breaking

Tuesday, June 22, 2021

शरारती तत्वों ने तोड़ा सीएम के नाम का शिलान्यास पत्थर

शरारती तत्वों ने तोड़ा सीएम के नाम का शिलान्यास पत्थर
जींद : गांव बेलरखां में किसी शरारती तत्व ने व्यायामशाला पर लगे सीएम के शिलान्यास बोर्ड को तोड़ डाला। सदर थाना नरवाना पुलिस ने ग्राम सचिव की शिकायत पर अज्ञात लोगाें के खिलाफ तोड़फोड़ तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव बेलरखां के ग्राम सचिव तेजबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य के मध्यनजर गांव में व्यायामशाला बनाई गई है। जिसका शिलान्यास पांच मई 2018 को सीएम मनोहरलाल द्वारा किया गया था। व्यायामशाला में शिलान्यास का बोर्ड भी लगा हुआ था। जिसे किसी शराराती तत्व ने तोड़ डाला। घटना का उस समय पता चला जब अंताराष्ट्रीय योगा दिवस के मध्यनजर योग क्रिया करवाने के लिए वालेंटियर तथा योग करने वाले लोग व्यायामशाला में पहुंचे। सदर थाना नरवाना पुलिस ने ग्राम सचिव तेजबीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिलान्यास पत्थर तोड़ने की वीडियो बना किया वायरल गांव बेलरखां में अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व तोड़े गए शिलान्यास पत्थर की वीडियो भी बनाई गई। जिसमें दो युवक रॉड के साथ शिलान्यास पत्थर को तोड़ रहे हैं। शिलान्यास पत्थर से तोड़फोड़ की बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि गांव की व्यायामशाला पर शिलान्यास बोर्ड लगाया गया था। जिसे किसी शरारती तत्व ने तोड़ दिया। फिलहाल ग्राम सचिव की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

No comments:

Post a Comment