Breaking

Tuesday, June 22, 2021

निजी अस्पताल ने फर्जी क्लेम बिल तैयार कर बीमा कंपनी को भेजा

निजी अस्पताल ने फर्जी क्लेम बिल तैयार कर बीमा कंपनी को भेजा
रोहतक :  शीला बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल के तीन डाक्टरों ने एक महिला कर्मचारी के साथ मिलकर एक फर्जी क्लेम बिल तैयार कर इंश्योरेंश कंपनी को भेजा है। चारों फर्जी तरीके से क्लेम पास करवाना चाहते थे पर पकड़ लिए गए। चारों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया गया है। अस्पताल प्रबंधन इस मामले में सिविल लाइन थाना में अभद्रता करने का मामला दर्ज करवा चुके हैं। नेहरू कालोनी निवासी कनिका ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 8 जून को उसे बच्चा हुआ था। तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वे शीला बाईपास स्थित एक अस्पताल में बच्चे को लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने कोई समस्या नहीं होने की बात कही। बाद में मेडिकल इंश्योरेंश के बारे में पूछा, इसके बाद फर्जी क्लेम का प्लॉन बनाया। बच्चे को 12 जून तक भर्ती रखा गया और 15 जून तक का बिल बना दिया गया। जब डिस्चार्ज बिल मांगे तो व्हाट्सअप पर देने को कहा। 19 जून को जब डिस्चार्ज समरी लेने गए तो उनके साथ बदतमीजी हुई। पता लगा है कि अस्पताल ने फर्जी इंश्योरेंस बिल बनाकर क्लेम के लिए कंपनी को भेजा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। फुटेज देखने के बाद होगी कार्रवाई महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज देखी जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन पहले ही इसमें अभद्रता करने का मामला दर्ज करवा चुका है। -निकेश, चौकी प्रभारी, माडल टाउन

No comments:

Post a Comment