Breaking

Saturday, June 19, 2021

श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस हर रोज चलेगी

श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस हर रोज चलेगी
रोहतक : कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने के बाद रेलवे यातायात को भी पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रोज चलेगी। इसका ठहराव रोहतक जंक्शन पर भी होगा। इस रेलगाड़ी में रोहतक से हर रोज करीब 200 से 250 यात्री सफर करते है। यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर को 12.30 पर चलकर 2.30 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसके बाद वह आगे भठिंडा जाएगी। पहले गंगा नगर इंटरसिटी रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन ही चलती थी। भठिंडा से चलकर सोमवार व बुधवार को रोहतक जंक्शन पर आती थी। वहीं वापसी में दिल्ली से भठिंडा की ओर मंगलवार व बृहस्पतिवार को चलती थी। 200 से 250 यात्री करते हैं सफर
कोरोना संक्रमण के कारण श्रीगंगानगर इंटरसिटी रेलगाड़ी को एक सप्ताह में दो बार चलाया जा रहा था। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस रेलगाड़ी को रेलवे ने हर रोज के लिए शुरू कर दी है। इस रेल गाड़ी में रोहतक से करीब 200 से 250 यात्री सफर करते है। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। उधमपुर-कोटा ट्रेन का रोहतक जंक्शन पर ठहराव गर्मियों में यात्रियों के लिए चलाई जा रही उधमपुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का रोहतक जंक्शन पर ठराव दिया गया। यह ट्रेन कोटा से चलाई है। इस ट्रेन का ठहराव रोहतक जंक्शन पर दिया गया है। उधमुपर जाने वाले यात्रियों को यह ट्रेन रोहतक से पकड़नी पड़ेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस अब चलेगी हर रोज : बीएस मीणा अन्य रेलगाड़ियों को लेकर जो कोई निर्देश समय-समय पर रेलवे की ओर से मिलेंगें, उस हिसाब से यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। फिलहाल गंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अब प्रतिदिन चलेगी। पहले यह ट्रेन सप्ताह में केवल दो दिन ही चलती थी। अब हर रोज यह ट्रेन चलने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। - बीएस मीणा, स्टेशन अधीक्षक, रोहतक

No comments:

Post a Comment