Breaking

Showing posts with label Indian Railway. Show all posts
Showing posts with label Indian Railway. Show all posts

Monday, August 29, 2022

August 29, 2022

दैनिक यात्रियों के लिए खुशखबरी, दो साल से बंद 5 पैसेंजर गाड़ियां चलेंगी, सुगम होगा सफर

दैनिक यात्रियों के लिए खुशखबरी, दो साल से बंद 5 पैसेंजर गाड़ियां चलेंगी, सुगम होगा सफर

जींद: हरियाणा के जींद से कुरुक्षेत्र, पानीपत, कैथल और नई दिल्ली जाने वाली कोरोनाकाल से बंद पड़ीं पैसेंजर गाड़ियां अगले दो दिनों में ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी। सुबह 6:55 बजे नई दिल्ली को जाने वाली पैसेंजर गाड़ी रविवार से शुरू हो गई है। वहीं जींद से कुरुक्षेत्र जाने वाली दो गाड़ियां सोमवार से सुचारु रूप से चलने लगेंगी और जींद से पानीपत रूट पर सुबह 10 बजे जाने वाली गाड़ी का भी आवागमन 30 अगस्त से शुरू हो जाएगा। 

इसके अलावा दिल्ली से कुरुक्षेत्र चलने वाली डीएमयू ट्रेन 30 अगस्त से दिल्ली की तरफ से आएगी और 31 अगस्त को सुबह कुरुक्षेत्र से दिल्ली के लिए रवाना होगी। इन गाड़ियों के आवागमन से जींद, उचाना, नरवाना, कलायत, कैथल के लोगों को काफी फायदा होगा, क्योंकि दो सालों से इन गाड़ियों के चलने का इंतजार था जो कि अब पूरा हो जाएगा। वहीं जींद से दोपहर को एक बजकर पांच मिनट पर कुरुक्षेत्र के लिए चलने वाली पैसेंजर गाड़ी पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। 
रेलवे ने कोरोनाकाल से जींद-कुरुक्षेत्र, जींद-पानीपत और जींद-दिल्ली रूट पर बंद पड़ीं पैसेंजर गाड़ियों को चलाने का फैसला लिया है। ये गाड़ियां 31 अगस्त तक सुचारु रूप से चलने लगेंगी। रविवार को जींद से नई दिल्ली के लिए पैसेंजर गाड़ी सुबह 6:55 बजे रवाना हो गई। सुबह 4:10 बजे कुरुक्षेत्र जाने वाली पैसेंजर गाड़ी 29 अगस्त को रवाना होगी। इसके अलावा 17:35 बजे कुरुक्षेत्र जाने वाली गाड़ी भी 29 अगस्त को जाएगी। इसके अलावा जींद से पानीपत जाने वाली पैसेंजर गाड़ी 30 अगस्त को सुबह 10 बजे रवाना होगी। इससे पहले इस रूट पर सुबह और शाम को पानीपत जाने वाली गाड़ियां शुरू हो चुकी हैं। अब इस रूट पर तीनों गाड़ियां आवागमन करेंगी। 
सुबह के समय कुरुक्षेत्र से दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ी अब नए नाम और नंबर से दौड़ेगी। रेलवे ने इस गाड़ी का नाम बदलकर एक्सप्रेस रख दिया है और इसका नंबर 74013-14 बदलकर 14023-24 रख दिया है। यह गाड़ी एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी और इसके किराये में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। यह गाड़ी इसके पुराने स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। शाम को यह गाड़ी 5:55 बजे दिल्ली से चलेगी और उसके बाद दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, जुलाना, जींद, उचाना, नरवाना, कलायत, कैथल, पेहवा रोड होते हुए कुरुक्षेत्र जंक्शन पर 23:25 बजे पहुंचेगी। उसके बाद अगले दिन कुरुक्षेत्र से छह बजे चलेगी, जो कि सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 
दोपहर को जो कुरुक्षेत्र के लिए जींद से पैसेंजर गाड़ी रवाना होती थी, उसे रेलवे ने स्थायी रूप से बंद कर दिया है। जींद से नरवाना जाने वाली वह एकमात्र गाड़ी थी, जो दोपहर के समय यात्रियों के लिए फायदेमंद थी। यह गाड़ी जींद से एक बजकर पांच मिनट पर जींद से चलती थी। इस गाड़ी में बरसोला, उचाना, घासो और नरवाना के यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा था, क्योंकि नरवाना क्षेत्र के लोग जो कि जींद किसी काम के लिए आते थे या फिर लघु सचिवालय में आते थे तो वे दोपहर तक अपना काम निपटाकर वापस घर के लिए आसानी से यह गाड़ी मिल जाती थी। 

जींद से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली गाड़ियों का सबसे ज्यादा फायदा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले युवक-युवतियों को होगा। जींद, उचाना, नरवाना, कलायत और कैथल के युवक-युवती जो कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं, वे अब इन गाड़ियों के माध्यम से प्रतिदिन विश्वविद्यालय में आ-जा सकेंगे। सुबह जींद से एक पैसेंजर गाड़ी जो कि 4:10 बजे चलती है, वह कुरुक्षेत्र सवा सात बजे के आसपास पहुंचा देगी। अब इन गाड़ियों के चलने से शाम के समय भी कुरुक्षेत्र की तरफ से गाड़ियों की संख्या बढ़ जाएगी। 
जींद स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने कहा कि कोरोनाकाल में बंद हुईं पैसेंजर गाड़ियों को रेलवे ने दोबारा चलाने का फैसला लिया है। एक पैसेंजर गाड़ी सुबह 6:55 बजे नई दिल्ली के लिए रविवार को रवाना हो गई है। 29 अगस्त से जींद-कुरुक्षेत्र के बीच दो गाड़ियां चल पड़ेंगी। इसके अलावा दिल्ली से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली डीएमयू को एक्सप्रेस बनाया गया है। यह गाड़ी 30 अगस्त को दिल्ली की तरफ से आएगी और 31 अगस्त को कुरुक्षेत्र से चलेगी।  

Friday, July 29, 2022

July 29, 2022

यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1 अगस्त से शुरू हो रही है जींद होकर गुजरने वाली 8 पैसेंजर ट्रेनें

यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1 अगस्त से शुरू हो रही है जींद होकर गुजरने वाली 8 पैसेंजर ट्रेनें 

जींद : कोरोना महामारी से परिस्थितियां अनुकूल होने पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए कई ट्रेनों को फिर से पटरी पर उतारने को हरी झंडी दिखा दी है। इनमें जींद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें है जो दस अगस्त तक पटरी पर दौड़ने लगेगी। दिल्ली रेलवे मंडल प्रवक्ता कुलतार सिंह ने बताया कि रेलवे ने दिल्ली मंडल की कुछ ट्रेनों को फिर से संचालन करने का फैसला लिया है। 
*इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें*

रेलवे द्वारा जिन आठ ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है, उनमें जींद से पानीपत और सोनीपत रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें, दिल्ली- जींद- भटिंडा, जींद- रोहतक, जींद- फिरोजपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. ट्रेन नंबर 54025 रोहतक से जींद होते हुए पानीपत तक का सफर तय करेगी तो वहीं 54026 पानीपत से जींद होते हुए रोहतक रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 
वहीं जींद से गोहाना होते हुए पैसेंजर ट्रेन नंबर 74029, 74030 सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। दिल्ली रेलवे मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि संचालन को लेकर समय- सारिणी का नोटिफिकेशन अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से ही बंद पड़ी इन पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मांग बार- बार उठ रही थी जिसपर रेलवे ने विचार करते हुए इनके संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। वहीं पैसेंजर ट्रेनों के बंद रहने से रेलवे को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा था। 
हमें Google News पर फॉलो करें-www.haryanabulletinnews.com क्लिक करें! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़ें।

Saturday, March 26, 2022

March 26, 2022

अब इस रूट पर अनारक्षित ट्रेनों का संचालन शुरू

अब इस रूट पर अनारक्षित ट्रेनों का संचालन शुरू
नई दिल्ली : कोरोना के कारण बंद हुई अनारक्षित ट्रेनों को रेलवे ने ट्रैक पर उतारने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार-लुधियाना, लुधियाना-चुरू, चुरू-लुधियाना व लुधियाना-हिसार अनारक्षित स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। पिछले काफी समय से दैनिक यात्री पैसेंजर ट्रेनों को चलाए जाने की मांग कर रहे थे। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार 

*गाडी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.22 से अग्रिम आदेशो तक हिसार से प्रतिदिन 05.35 बजे रवाना होकर 10.10 बजे लुधियाना पहुंचेगी।यह रेलसेवा मार्ग में बरवाला, जाखल, लेहरा गागा, सुनाम उधमसिंह, संगरूर, धूरी, मलेर कोटला एवं अहमदगंढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।* 
*गाडी संख्या 04744 लुधियाना-चुरू अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.22 से लुधियाना से प्रतिदिन 15.20 बजे रवाना होकर 23.45 बजे चुरू पहुॅचेगी।यह रेलसेवा मार्ग में अहमदगंढ़, मलेर कोटला, हिम्मताना, धूरी, संगरूर, सुनाम उधमसिंह, जाखल, हिसार, चडोद, नलोई बडवा, सिवानी, झुंपा, लासेरी, सादुलपुर, डोकवा, हदयाल, दुधवाखारा, सिरसला एवं आसलू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।*

 *गाडी संख्या 04745 चुरू-लुधियाना अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.04.22 से चुरू से प्रतिदिन 05.15 बजे रवाना होकर 13.45 बजे लुधियाना पहुॅचेगी।यह रेलसेवा मार्ग में आसलू, सिरसला, दुधवाखारा, हदयाल, डोकवा , सादुलपुर, लासेरी, झुंपा, सिवानी, नलोई बडवा, चडोद, हिसार, उकलाना, जाखल, लेहरा गागा, सुनाम उधमसिंह, संगरूर, धूरी, मलेर कोटला एवं अहमदगंढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।* 

*गाडी संख्या 04746 लुधियाना-हिसार अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.22 से अग्रिम आदेशो तक लुधियाना से प्रतिदिन 17.20 बजे रवाना होकर 21.55 बजे हिसार पहुॅचेगी।*

यह रेलसेवा मार्ग में मलेर कोटला, धूरी, संगरूर, सुनाम उधमसिंह एवं जाखल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Wednesday, March 23, 2022

March 23, 2022

इन श्रेणी के लोगों को अब नहीं मिलेगी फ्री सफर करने की छूट

इन श्रेणी के लोगों को अब नहीं मिलेगी फ्री सफर करने की छूट 

नई दिल्ली : रेलवे ने कई तरह की मिलने वाली छूट को खत्म करने का फैसला लिया है। रेलवे की घटती कमाई को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि कोरोना के चलते 2020 में रोकी गई रियायतों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा।

रेलवे पहले बुजुर्गों को ट्रेन टिकट में छूट देता था, जिसे हटा दिया गया है।

 पहले 60 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों और 58 वर्ष से अधिक की महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की रियायत दी जाती थी।

इसे विभाग ने खत्म कर दिया है। हालांकि दिव्यांगों, गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों, छात्रों समेत तीन श्रेणियों को पहले की तरह रियायतें जारी रहेंगी।

कोरोना के पहले राजधानी और शताब्दी समेत सभी ट्रेनों में सीनियर सिटीजन को टिकटों पर 50 फीसदी तक की छूट मिलती थी।

60 से अधिक उम्र के पुरुषों और 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को रेलवे में सीनियर सिटीजन की श्रेणी में रखा जाता है। 
रेलवे के मुताबिक अब केवल दिव्यांगजनों, मरीजों और छात्रों की 11 कोटियों को ही रियायत मिलेगी।

बाकी कैटगरी के लोग भी रेल टिकट पर छूट बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें फिलहाल राहत देने से इन्कार किया है।
परफॉर्मेंस के लिए जा रहे कलाकारों और फिल्म से जुड़े टेक्नीशियन को 50-75% की छूट मिलती थी।

स्टेट या नेशनल लेवल के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों को भी 50 से 75% की छूट मिलती थी।
केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मीडिया से जुड़े काम के लिए यात्रा करने पर किराये में 50% की छूट मिलती थी।

पत्रकार साल में दो बार पत्नी और बच्चे के साथ भी रियायत के साथ यात्रा कर सकते थे।

Saturday, March 19, 2022

March 19, 2022

जींद रेलवे जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां बनाने की प्रक्रिया अधर में, चार साल पहले हुई थी घोषणा

जींद रेलवे जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां बनाने की प्रक्रिया अधर में, चार साल पहले हुई थी घोषणा 
जींद ; उत्तर रेलवे द्वारा वर्ष 2018 में जींद रेलवे जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई थी और इसके निर्माण को लेकर टेंडर तक भी जारी कर दिए गए थे लेकिन बाद में बजट के अभाव के कारण यह प्रोजक्ट अधर में ही लटक गया। हर साल वित्तीय वर्ष के शुरूआत में जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां लगाने का मुद्दा उठता है लेकिन फिर से यह मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। ऐसे में स्थानीय लोग चार सालों से स्वचालित सीढ़ियों की बांट जोह रहे हैं। जींद रेलवे जंक्शन पर तीन प्लेटफार्म हैं। कुछ ट्रेनें अप की हैं जो प्लेटफार्म नंबर एक पर आती हैं तो डाउन की ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर दो पर आती हैं। एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने के लिए बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है। इसके अलावा जिनके पास सामान होता है उन यात्रियों को भी सीढ़ियां चढ़ने में और उतरने में दिक्कत आती हैं।  गौरतलब है कि चार साल पहले रेलवे जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां लगाए जाने की घोषणा हुई थी। तब से लेकर अबतक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है। जिसका कारण रेलवे के पास बजट की कमी होना बताया जा रहा है। जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियों के नहीं होने से बच्चों और बुजुर्गों के अलावा दिव्यांगों और दूसरे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गत सप्ताह सांसद रमेश कौशिक द्वारा रेलवे, एनएचएआईए जिला प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें शहर में होने वाले विकास कायोंर् की जानकारी मांगी गई थी। लोगों की स्वचालित सीढिय़ों की मांग पर सांसद रमेश कौशिक ने रेलवे के अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि रेलवे के पास बजट के अभाव है इसलिए इसका काम शुरू नहीं हो पाया है।
*स्वचालित सीढ़ियां लगाने को का काम मुख्यालय स्तर का : श्यामचंद्र*

 रेलवे के एडीईएनए श्याम चंद्र ने बताया कि अगर जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां लगती हैं तो यात्रियों और दिव्यांगों को भी बहुत लाभ होगा। जींद जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां लगाने को का काम मुख्यालय स्तर का है और यह कार्य वहीं से होना है। कुछ साल पहले इसकी प्रक्रिया शुरू भी हुई थी।

Monday, March 14, 2022

March 14, 2022

रेवेन्यु बढ़ाने के लिए इंडियन रेलवे उठाने जा रही यह कदम, खान-पान से जुड़ा है मामला

रेवेन्यु बढ़ाने के लिए इंडियन रेलवे उठाने जा रही यह कदम, खान-पान से जुड़ा है मामला
नई दिल्ली :  टिकट की बिक्री के अलावा अन्य स्त्रोतों से कमाई करने के लिए रेलवे 100 से ज्यादा स्टेशनों पर फूड प्लाजा, फास्ट फूड इकाई और बहु-व्यंजन रेस्तरां खोलेगा। अभी आइआरसीटीसी के जिम्मे यह व्यवस्था है।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रेलवे से गैर-रेल कार्यों को अलग करते हुए ट्रेनों और स्टेशनों पर खाना परोसने के लिए 'द इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन' (आइआरसीटीसी) की स्थापना की गई थी। परंतु, आइआरसीटीसी इस काम में विफल रही है और रेलवे को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। इसको देखते हुए खानपान की इस जिम्मेदारी को क्षेत्रीय रेलवे को सौंपने का फैसला किया गया है।
रेलवे बोर्ड की तरफ से आठ मार्च को जारी आदेश में 17 क्षेत्रीय रेलवे को स्टेशनों पर खाली पड़े स्थानों पर फूड इकाइयां खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि फूड प्लाजा, फास्ट फूड इकाई, बहु-व्यंजन रेस्तरां खोलने के लिए आइआरसीटीसी को जो जगह आवंटित की गई थी, वो खाली हैं और इसकी वजह से न यात्रियों को ही कोई सुविधा मिल रही है और न रेलवे को कमाई हो रही है।

सूत्रों ने बताया कि क्षेत्रीय रेलवे की तरफ से इस तरह के 100 से 150 फूड कोर्ट खोलने की योजना बनाई गई है। कैटरिंग नीति 2017 की समीक्षा भी की जा रही है, जिसमें रेलवे स्टेशनों पर फूड कोर्ट स्थापित करने का प्रविधान है।

*होली बाद से एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर यात्रा*

कोरोना संक्रमण कम होने के साथ धीरे-धीरे रेलवे की स्थिति सामान्य होती जा रही है। रेलवे यात्रियों को राहत देने जा रहा है। होली के बाद से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर यात्रा शुरू हो जाएगी। इससे जनरल कोचों में आम यात्रियों की राह आसान हो जाएगी। वहीं, आरक्षण के नाम पर लगने वाला 15 से 30 रुपये का अतिरिक्त किराया भी हट जाएगा। इसके साथ ही आरक्षित टिकट बुक कराने से भी मुक्ति मिलेगी।

Thursday, March 3, 2022

March 03, 2022

दिल्ली- रोहतक रूट पर सुबह के वक्त सवारी गाड़ी न चलने से रेल यात्रियों को हो रही परेशानी

दिल्ली- रोहतक रूट पर सुबह के वक्त सवारी गाड़ी न चलने से रेल यात्रियों को हो रही परेशानी
बहादुरगढ़ : सुबह के वक्त दिल्ली से रोहतक की ओर पर्याप्त रेल गाडि़यां नहीं चल रही। इस वजह से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल समिति ने रेलवे को पत्र लिखा है। पत्र के जरिये दिल्ली-फिरोजपुर गाड़ी सहित सुबह के वक्त पर्याप्त गाडि़यां चलाने की मांग की गई है। समिति के प्रवक्ता सतपाल हाडा का कहना है कि गत 25 मार्च 2020 को कोरोना महामारी के चलते सभी प्रकार की रेल गाड़ियाें के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। फिर महामारी के फैलाव में कमी आई तो धीरे-धीरे गाड़ियां पटरी पर उतार दी गई। इससे लोगों को राहत मिली। लेकिन सुबह के वक्त अब भी रोहतक-दिल्ली रूट पर पर्याप्त गाड़ियां नहीं चल रही। जिस कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है। सुबह के समय रोहतक से दिल्ली के लिए तो गाड़ियां चल रही हैं लेकिन दिल्ली/नई दिल्ली से रोहतक के बीच पहली सवारी गाड़ी (04453) सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान करके दस बजकर 40 मिनट पर बहादुरगढ़ व 11 बजकर 40 पर रोहतक पहुंचती है। दूसरी गाड़ी (04431) दिल्ली से दोपहर साढ़े तीन बजे चलकर चार बजकर 40 मिनट पर बहादुरगढ़ और पांच बजकर 55 मिनट पर रोहतक स्टेशन पर पहुंचती है।  यानी 9 बजकर 40 मिनट से दोपहर साढ़े तीन बजे तक एक भी सवारी गाड़ी दिल्ली से रोहतक के लिए नहीं चलती। बकौल सतपाल, मार्च 2020 से पहले पुरानी दिल्ली जंक्शन से सुबह सात बजे के करीब गाड़ी संख्या-54641 (दिल्ली-फिरोजपुर) चलती थी। यह गाड़ी सवा आठ बजे यहां बहादुरगढ़ फिर 9 बजकर दस मिनट पर रोहतक पहुंचती थी। इस गाड़ी से विद्यार्थियों, रोहतक पीजीआई में जाने वालों, नौकरी पेशा वालों और दूध की आपूर्ति करने वालों को काफी सुविधा मिल रही थी। एक तरह से यह गाड़ी इस रूट की लाइफलाइन थी। इस गाड़ी को सुबह सात से साढ़े सात के बीच दोबारा चलाया जाए। इसके अलावा सभी प्रकार की मेल-एक्सप्रेस गाड़ियाें में मासिक पास धारकों को यात्रा करने की छूट दी जाए। नई दिल्ली-हिसार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का ठहराव दिल्ली सदर बाजार स्टेशन पर दिया जाए, क्योंकि इस गाड़ी में 70 प्रतिशत रेल यात्री इसी स्टेशन से उतरते हैं।

Tuesday, July 6, 2021

July 06, 2021

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने चार ट्रेन चला दी राहत

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने चार ट्रेन चला दी राहत, इन जिलों के यात्रियों को होगी सुविधा
हिसार : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कम होने के साथ ही रेलवे भी पटरी पर लौटने लगी है। कोरोना महामारी के कारण रेलवे विभाग ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया था, जिसके चलते रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को आर्थिक मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ रहा था, लेकिन अब कोरोना महामारी का कहर कम होने के साथ-साथ रेलवे भी ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जा रहा है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चार रेलगाड़ियों का दोबारा संचालन किया जा रहा है। इनमें रेवाड़ी-हिसार पांच जुलाई से हिसार-रेवाड़ी सात जुलाई से, हिसार-जयपुर 6 जुलाई से और जयपुर-हिसार 6 जुलाई से फिर से पटरी पर लौटेंगी।

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने प्रदेश में चार ट्रेन चला कर रेल यात्रियों को राहत दी है। इन ट्रेनों के संचालन से 4 जिलों को लाभ होगा। रेवाड़ी-हिसार, हिसार-रेवाड़ी हिसार-जयपुर का संचालन साथ ही जयपुर-हिसार ट्रेनों का दोबारा संचालन शुरू होने से 4 जिलों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी।
गाड़ी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा को 5 जुलाई से आगामी आदेशों तक संचालित किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04835, हिसार-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा को 7 जुलाई से आगामी आदेशों तक संचालित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04834, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 6 जुलाई से और गाडी संख्या 04833, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा को भी 6 जुलाई से संचालित किया जा रहा है।
वहीं दैनिक रेल यात्रियों व जिले में आसपास से आवागमन यात्रियों को भिवानी-रोहतक व दिल्ली की ओर पैसेंजर गाड़ी के संचालन नहीं होने से का सामना करना पड़ रहा है। इन गाड़ियों के संचालन से रेल यात्रियों की आवागमन में सहुलियत मिलेगी।

Sunday, July 4, 2021

July 04, 2021

अपने परिजन के नाम ट्रांसफर करा सकते हैं टिकट

अपने परिजन के नाम ट्रांसफर करा सकते हैं टिकट
नई दिल्ली: असुविधाओं से बचने के लिए भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को एक शानदार सुविधा उपलब्ध कराता है। अगर आपके साथ ऐसा होता है कि भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, आप अपने टिकट को अपने किसी परिजन के नाम पर ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके लिए आपको प्रस्थान से 24 घंटे में पहले नजदीकी रेलवे रिसजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा।
इसके बाद आपको काउंटर पर टिकट की कॉपी दिखानी होगी और अपनी आईडी के साथ परिजन की आईडी भी दिखानी होगी, जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करानी है। टिकट और सभी दस्तावेजों के साथ आपको टिकट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करना होता है। इसके बाद रेलवे रिजर्वेशन सेंटर का अधिकारी आपकी टिकट को आपके किसी भी परिजन के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है।
टिकट ट्रांसफर के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये ट्रांसपर आप सिर्फ अपने माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति और पत्नी के नाम पर ही करा सकते हैं। अगर आपके अपने किसी दोस्त के नाम पर टिकट ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो ये संभव नहीं है। इसके अलावा अगर किसी शादी या पार्टी में जाने वाले लोगों के सामने ऐसी स्थिति आती है तो शादी और पार्टी के आयोजक को 48 घंटे पहले जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है। ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी मिल सकती है।
 

Saturday, June 19, 2021

June 19, 2021

श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस हर रोज चलेगी

श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस हर रोज चलेगी
रोहतक : कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने के बाद रेलवे यातायात को भी पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रोज चलेगी। इसका ठहराव रोहतक जंक्शन पर भी होगा। इस रेलगाड़ी में रोहतक से हर रोज करीब 200 से 250 यात्री सफर करते है। यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर को 12.30 पर चलकर 2.30 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसके बाद वह आगे भठिंडा जाएगी। पहले गंगा नगर इंटरसिटी रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन ही चलती थी। भठिंडा से चलकर सोमवार व बुधवार को रोहतक जंक्शन पर आती थी। वहीं वापसी में दिल्ली से भठिंडा की ओर मंगलवार व बृहस्पतिवार को चलती थी। 200 से 250 यात्री करते हैं सफर
कोरोना संक्रमण के कारण श्रीगंगानगर इंटरसिटी रेलगाड़ी को एक सप्ताह में दो बार चलाया जा रहा था। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस रेलगाड़ी को रेलवे ने हर रोज के लिए शुरू कर दी है। इस रेल गाड़ी में रोहतक से करीब 200 से 250 यात्री सफर करते है। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। उधमपुर-कोटा ट्रेन का रोहतक जंक्शन पर ठहराव गर्मियों में यात्रियों के लिए चलाई जा रही उधमपुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का रोहतक जंक्शन पर ठराव दिया गया। यह ट्रेन कोटा से चलाई है। इस ट्रेन का ठहराव रोहतक जंक्शन पर दिया गया है। उधमुपर जाने वाले यात्रियों को यह ट्रेन रोहतक से पकड़नी पड़ेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस अब चलेगी हर रोज : बीएस मीणा अन्य रेलगाड़ियों को लेकर जो कोई निर्देश समय-समय पर रेलवे की ओर से मिलेंगें, उस हिसाब से यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। फिलहाल गंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अब प्रतिदिन चलेगी। पहले यह ट्रेन सप्ताह में केवल दो दिन ही चलती थी। अब हर रोज यह ट्रेन चलने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। - बीएस मीणा, स्टेशन अधीक्षक, रोहतक

Tuesday, April 27, 2021

April 27, 2021

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें 

नई दिल्ली : कम यात्री संख्या के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने करीब 40 रेलसेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी हैं। इनमें नारनौल ट्रैक से रेवाड़ी-फुलेरा के बीच चलने वाली दो रेल सेवाएं भी शामिल हैं। जबकि इस ट्रैक पर दोपहर को सवा तीन बजे रेवाड़ी को जाने वाली एवं रेवाड़ी से शाम पौने आठ बजे नारनौल पहुंचने वाली पैसेंजर गाड़ी को फिलहाल जारी रखा गया है। बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण 40 रेल सेवाओं को अगले आदेश तक रद्द किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09703/04 सीकर-लोहारू, 28 अप्रैल से, 09728 रेवाड़ी-सीकर 27 से तथा 28 अप्रैल से 09727 सीकर-रेवाड़ी सहित कुल 40 रेल सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेंगी। 
उत्तर परिश्चम रेलवे के उपमहाप्रबंधक सामान्य एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण कुछ रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल करीब 40 रेल सेवाओं को रद्द किया गया है, जिनमें से रेवाड़ी-फुलेरा के मध्य चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों को रद्द किए जाने की पुष्टि नारनौल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मुनीश भार्गव ने भी की है। भार्गव ने बताया कि गाड़ी संख्या 09723 फुलेरा-रेवाड़ी को 27 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक रद्द किया गया है। इसी प्रकार 09724 रेवाड़ी-फुलेरा भी अब अगले आदेशों तक रद्द कर दी गई है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 09735 फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल व गाड़ी संख्या 09736 रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल को भी रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेनें 27 अप्रैल से इस ट्रैक पर बंद कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेनें हाल ही में 11 व 13 अप्रैल से चालू की गई थी और गत 22 मार्च 2020 से लगातार एक साल से बंद ही थी। कोरोना के हालात सामान्य होने पर महज एक पखवाड़ा पहले ही इनका संचालन किया गया था, लेकिन अब कोरोना के कारण हालात पुन: बिगड़ने एवं सवारी संख्या कम होने पर यह कठोर निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जान है तो जहान है। इसी को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया गया है। अब जब भी हालात सामान्य होंगे, तब इन ट्रेनों का पुन: संचालन संभव हो सकेगा। Also Read - अमानवीय : पुलिस ने रोकी गाड़ी, ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोविड-19 की नई परिस्थितियों के चलते भिवानी से मथुरा को आने-जाने वाली ट्रेन संख्या 04725 व 04726 को भी आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 04733 व 04734 जो रेवाड़ी-श्रीगंगानगर को आती-जाती थी, को भी रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 09727-28 सीकर-रेवाड़ी को आती-जाती थी, को भी रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की ट्रेनें भी शिकार हो गई हैं और इस कारण इनका आवागमन भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि जयपुर मंडल के अधीन चलने वाली गाडि़यां कम यात्री संख्या के चलते रद्द करनी पड़ी हैं। भविष्य में हालात जब भी ठीक होंगे, तब नए आदेश आने पर इन गाडि़यों का पुन: संचालन किया जाएगा।

Monday, February 22, 2021

February 22, 2021

रेलवे:मेल व एक्सप्रेस का किराया लगेगा, अम्बाला से लुधियाना तक पैसेंजर ट्रेनें आज से चलेगी

रेलवे:मेल व एक्सप्रेस का किराया लगेगा, अम्बाला से लुधियाना तक पैसेंजर ट्रेनें आज से चलेगी

अम्बाला : रेलवे सोमवार से 35 पैसेंजर ट्रेनें फिर से शुरू कर रहा है। इन्हें मेल व एक्सप्रेस में तब्दील किया गया है। किराया भी उसी हिसाब से लगेगा। इनमें एक ट्रेन सुबह 5:35 बजे कुरुक्षेत्र से चलकर 9:45 बजे दिल्ली के निजामुद्दीन पहुंचेगी। शाम 6:10 बजे निजामुद्दीन से चलकर रात 10:30 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।
एक ट्रेन सुबह 5:40 बजे अम्बाला कैंट से चलकर सुबह 8:10 बजे लुधियाना पहुंचेगी। वापसी में शाम 4:10 बजे लुधियाना से चलकर शाम 6:45 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। एक ट्रेन सहारनपुर से प्रात: 6:30 बजे चलेगी। यह सुबह 8:00 बजे अम्बाला कैंट व दोपहर 12:15 बजे ऊना हिमाचल पहुंचेगी।
वापसी में दोपहर 1:30 बजे ऊना से चलकर शाम 5:35 बजे अम्बाला कैंट और शाम 7:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। यात्री बिना रिजर्वेशन यात्रा कर सकेंगे। काउंटर से टिकट ले सकेंगे। उधर, हिसार से जयपुर के बीच 2 ट्रेनें शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

Sunday, August 2, 2020

August 02, 2020

अब देशभर में 150 और हरियाणा-पंजाब में 18 प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी,जानें किन रूटों पर चलेंगी

अब देशभर में 150 और हरियाणा-पंजाब में 18 प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी,जानें किन रूटों पर चलेंगी

अंबाला। देश और पंजाब- हरियाणा में जल्‍द ही व्‍यापक स्‍तर पर प्राइेवट ट्रेनें चलेंगी। इनमें कई खासियतें होंगी। भारतीय रेल ने 109 रूटों पर चलने वाली 150 प्राइवेट ट्रेनों का रूट तैयार कर देशभर के अधिकारियों से सुझाव मांगे हैं। रेल मंत्रालय ने लिखित आदेश और फिर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्राइवेट ट्रेनों के संचालन, संरक्षा, वाशिेग और जिन रूटों पर दौड़ेंगी वहां पर पहले या उस समय कौन सी ट्रेन चल रही है, इसकी टाइमिंग को लेकर सुझाव मांगे हैं।

109 रूटों पर दौडऩी हैं 150 ट्रेनें

इन खास ट्रेनों के पटरी पर उतरने के बाद मौजूदा समय में चल रहे ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होगा। हरियाणा और पंजाब से भी 18 रूटों पर ये  दौड़ेंगी। इनमें दैनिक और साप्ताहिक ट्रेन भी शामिल हैं। इस संबंध में अधिकारियों को 7 अगस्त तक अपने सुझाव रेल मंत्रालय को भेजने हैं।

*हरियाणा-पंजाब से 18 रूट पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें*

इन प्राइवेट ट्रेनों में नई दिल्ली से अमृतसर दो ट्रेन, नई दिल्ली से चंडीगढ़ तीन ट्रेन, लखनऊ से कटरा के लिए दो ट्रेन, अमृतसर से फरीदाबाद दो ट्रेन, वाराणसी से बठिंडा दो ट्रेन,  नागपुर से चंडीगढ़ दो ट्रेन, भोपाल से मुंबई दो ट्रेन, भोपाल से पूना दो ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा नई दिल्ली से ऋषिकेश दो ट्रेन, इंदौर से दिल्ली दो ट्रेन, नई दिल्ली से वाराणसी दो ट्रेन, आनंद विहार से दरभंगा दो ट्रेन, आनंद विहार से बडग़ाम तक दो ट्रेन, लखनऊ से दिल्ली दो ट्रेन आदि शामिल हैं।
इन 150 ट्रेनों से देश के सभी प्रमुख स्टेशनों को जोड़ दिया गया है। इन ट्रेनों की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। इसलिए रेल अधिकारियों से पूछा गया है कि वह अपने सेक्शनों में टाइम जांच लें। हर सात हजार किलोमीटर पर इन ट्रेनों की संरक्षा को देखते हुए जांच की जाएगी। प्रत्येक ट्रेन में 16 डिब्बे या इससे अधिक होंगे ताकि यात्रियों को टिकट कंफर्म मिल सके।

मेक इन इंडिया के तहत बनाए जाएंगे ट्रेन के डिब्बे

रेलवे ने प्राइवेट ट्रेनों के लिए रूट प्रस्तावित कर दिए हैं। ट्रेनों को चलाने के लिए प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया जा चुका है। इन सभी ट्रेनों के डिब्बे मेक इन इंडिया की नीतियों के तहत ही बनाए जाएंगे। इन ट्रेनों को दौड़ाने की जिम्मेदारी रेलवे के चालक की होगी। इसके अलावा गार्ड भी रेलवे का ही होगा। ट्रेन संचालन की व्यवस्था,टिकट जांच और खानपान भी कंपनियों के जिम्मे होगा। रेलवे ने जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक है और वेटिंग टिकट ही मिलता है वहां इन ट्रेनों को दौड़ाने का फैसला लिया है।