Breaking

Thursday, June 24, 2021

झूठे विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास: दीपा शर्मा

झूठे विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास: दीपा शर्मा
चंडीगढ़ : दीपा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष (सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस) व प्रदेश महासचिव (महिला कांग्रेस) ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार जनता के टैक्स की कमाई का अखबारों में झूठे विज्ञापन देकर अपनी झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास का प्रयास कर रही है और इसका औचित्य आम लोगों की समझ से परे है । दीपा शर्मा ने कहा कि सबको मुफ्त टीकाकरण के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करने की क्या आवश्यकता आन पड़ी है कि इसके लिए अखबारों में इतने बड़े-बड़े विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मुफ्त टीकाकरण के लिए पहले ही वर्ष 2021-22 के बजट में 35000 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। फिर इसका औचित्य समझ में नहीं आ रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार तो, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा एक टैलीफोन करके भी किया जा सकता है ।
जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने और अपनी फोटो चमकाने के लिए लाखों रुपए खर्च विज्ञापन पर खर्च करके मुख्यमंत्री जी क्या सिद्ध करना चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि कोविड की इस महामारी में प्रदेश के लोग दवाइयों, आक्सीजन, रेमडेसिवर और ब्लैक फंगस के कारण मरते रहे, सरकार को उनकी सुध लेने के समय ही नहीं मिला इस कारण समय से पहले अनेक अभागे लोग इलाज के अभाव में मौत के मुंह में समा गए।

No comments:

Post a Comment