भाजपा संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू ने जिला पदाधिकारियों को बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
जींद : ( आरती शर्मा ) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू ने बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के प्रमुख जिला पदाधिकारियों की बैठक ली। इसमें भाजपा जींद जिला प्रभारी व हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जबकि जिला अध्यक्ष राजू मोर ने बैठक की अध्यक्षता की। संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू ने पदाधिकारियों को पार्टी के आगामी कार्यों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए व पार्टी द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यो की समीक्षा की। जींद भाजपा द्वारा चलाई गई सेवा रसोई के माध्यम से हस्पतालों में दाखिल कोरोना मरीजों को भोजन, फल व दूध आदि वितरण के अलावा कोरोना से बचाव हेतु किये जा रहे मास्क, सेनेटाइजर व कोरोना से बचाव हेतु बांटे जा रहे पत्रकों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कार्यकर्ताओ को पार्टी व सरकार की नीतियों और योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए बूथ स्तर से जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन भी नागरिकों का कोरोना महामारी के कारण निधन हुआ है, उनकी याद में उनकी आत्मिक शांति के लिए पार्टी ने 5 जून को पौधारोपण करने का निर्णय लिया है, ये पौधारोपण पूरे जिले में प्रत्येक गांव और बूथ स्तर पर किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment