Breaking

Sunday, June 13, 2021

सुप्रीम स्कूल में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

सुप्रीम स्कूल में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती
जींद : ( संजय कुमार ) इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने वाले वीर राजा महाराणा प्रताप की जयंती जींद के सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाई गई कोरोना से स्कूलों का अवकाश चल रहा है लेकिन बच्चों में संस्कारों को लेकर हमेशा विचाराधीन रहने के कारण महाराणा प्रताप की जयंती ऑनलाइन मनाई गई । इस मौके पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और भाग लेने वाले सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम संयोजक संगीत अध्यापक मोहित बब्बर की देखरेख में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों से रूबरू होते हुए विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने महाराणा प्रताप को महान योद्धा बताते हुए कहा कि इस राष्ट्रनायक ने युद्ध में भी नैतिकता का पालन किया महाराणा प्रताप शरीर पर करीब 200 किलो का वजन लादे दुश्मनों को युद्ध भूमि में धूल चटाते रहे शत्रुओं के साथ भी कभी छल-कपट का सहारा नहीं लिया महाराणा प्रताप और मुगलों का युद्ध हिंदू मुसलमान के बीच नहीं बल्कि अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए विदेशी आक्रांताओं के विरोध में किया गया संघर्ष था। महाराणा प्रताप ने तमाम मुश्किलें झेल कर भी कभी समझौता नहीं किया उनका जीवन चरित्र भारत की तरुणाई को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।  विद्यार्थियों,अभिभावकों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने ऑनलाइन जुड़कर जयंती मनाई व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री, विकास शर्मा, बलवान शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व राजेन्द्र,राजकुमार, मुकेश, चंदन ने भारत के वीर योद्धा एवं सच्चे सपूत महाराणा प्रताप को माल्यार्पण करके नमन किया।

No comments:

Post a Comment