Breaking

Sunday, June 13, 2021

आईएमए ने कोरोना से मृत्यु पर 1 करोड़, पत्रकारों के लिए आर्थिक पैकेज की सरकार से की मांग

*आईएमए ने कोरोना से मृत्यु पर 1 करोड़, पत्रकारों के लिए आर्थिक पैकेज की सरकार से की मांग*

*इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की जूम एप्प पर जिला अध्यक्ष की ऑनलाईन मीटिंग हुई*

*आईएमए संगठन एक विचार धारा हैं, पत्रकारों की हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा*
चंडीगढ़ :  इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की जूम एप्प पर ऑनलाईन मीटिंग हुई। ऑनलाईन मीटिंग आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय के निर्देश पर हुई। जिसमें हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा, महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव, जींद जिला अध्यक्ष संजय तिरँगाधारी, यमुनानगर जिला अध्यक्ष रवींद्र चौहान, करनाल जिला उपाध्यक्ष दिनेश बक्शी आदि पत्रकार साथी जुड़े। सभी पत्रकार साथियों ने सुझाव दिया कि इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन हरियाणा को मजबूत करने के लिए अपने जिला स्तर पर पत्रकारों को जोड़ेंगे। आईएमए प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन एक विचार धारा हैं, पत्रकारों की हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य हैं। साथ ही हमको जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसको बखुबी निभाना चाहिए ताकि हम सभी एकजुट रह सके। उन्होंने कहा कि आईएमए का प्रयास है कि हितकारी सरकारी योजनाओं का लाभ पत्रकारों को मिल सकें। वहीं महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव ने सुझाव दिया कि कोरोना महामारी में हरियाणा सरकार फ्रंट लाइन में काम कर रहे पत्रकारों के लिए फ्रंट लाइन वारियर्स का नोटिफिकेशन जारी करे। उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत्यु होने पर या महामारी में काम कर रहे पत्रकारों की मृत्यु पर सरकार को 1 करोड़ आर्थिक पैकेज देना चाहिए, पत्नी को पेंशन व बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देनी चाहिए। जींद जिला अध्यक्ष संजय तिरँगाधारी ने सुझाव देते हुए कहा कि स्वतंत्र पत्रकार, गैर पंजीकृत पत्रकारों व वेब पोर्टल को सरकार को मान्यता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के प्रत्येक जिले में कोरोना यौद्धाओं को सम्मानित करने के लिए आईएमए पहल करते हुए कार्यक्रम करें।यमुनानगर जिला अध्यक्ष रवींद्र चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिन पत्रकारों की जॉब छूट गई है, ईलाज में परेशानी आ रही हैं। उनको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता पैकेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईएमए संगठन पत्रकारों के लिए एक अच्छी पहल कर रहा है जो सराहनीय कदम है। 

फोटो कैप्शन : ऑनलाईन मीटिंग करते हुए आईएमए प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ पत्रकार जिला अध्यक्ष।

No comments:

Post a Comment