Breaking

Tuesday, June 22, 2021

सुप्रीम स्कूल में मनाया गया सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

*सुप्रीम स्कूल में मनाया गया सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*
जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) इस बार भी कोरोना की वजह से सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर योग दिवस की थीम घर पर योग और घर-घर योग् रखी गई। इस माध्यम से बच्चों ने व अध्यापकों ने योग करते हुए विडियो प्रेषित किये व अध्यापकों द्वारा सभी बच्चों को योग अभ्यास करवाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी द्वारा बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया व योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग को प्राचीन भारतीय कला का एक प्रतीक माना जाता है। भारतीय योग को जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने के लि‍ए महत्वपूर्ण मानते हैं।इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के साथ लोगों को तनावमुक्त करना भी है । योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी विरासत है, योग साधना में जीवन शैली का पूर्ण सार समाहित किया गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व अन्य सदस्य बलवान शर्मा, विकास शर्मा अध्यापक राजकुमार, राजेन्द्र, मोहित बब्बर, पूजा क्वात्रा, रितु जागलान, करूणा ने भी योग दिवस पर भाग लिया।

No comments:

Post a Comment