Breaking

Showing posts with label Yoga Day. Show all posts
Showing posts with label Yoga Day. Show all posts

Tuesday, June 22, 2021

June 22, 2021

सुप्रीम स्कूल में मनाया गया सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

*सुप्रीम स्कूल में मनाया गया सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*
जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) इस बार भी कोरोना की वजह से सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर योग दिवस की थीम घर पर योग और घर-घर योग् रखी गई। इस माध्यम से बच्चों ने व अध्यापकों ने योग करते हुए विडियो प्रेषित किये व अध्यापकों द्वारा सभी बच्चों को योग अभ्यास करवाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी द्वारा बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया व योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग को प्राचीन भारतीय कला का एक प्रतीक माना जाता है। भारतीय योग को जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने के लि‍ए महत्वपूर्ण मानते हैं।इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के साथ लोगों को तनावमुक्त करना भी है । योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी विरासत है, योग साधना में जीवन शैली का पूर्ण सार समाहित किया गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व अन्य सदस्य बलवान शर्मा, विकास शर्मा अध्यापक राजकुमार, राजेन्द्र, मोहित बब्बर, पूजा क्वात्रा, रितु जागलान, करूणा ने भी योग दिवस पर भाग लिया।

Sunday, June 21, 2020

June 21, 2020

मानव के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए योग अहम, कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से करें योग

--पीएम मोदी ने भारतीय योग पद्धति को विश्व पटल पर दिलाई विशेष पहचान बोले-डा. बनवारी लाल

विश्व योग दिवस के अवसर पर घर पर योगाभ्यास करते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल।

पंकज कुमार रेवाड़ी , 21 जून। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने प्रदेशवासियों को छठे विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग हमारी प्राचीन प्रमाणिक चिकित्सा पद्धति है । योग मानव के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए अहम है, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमित रुप से योग अभ्यास करें। योग भारत की सांस्कृतिक विरासत का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण है। यह हमारे शरीर, मन एवं आत्मा के बीच सामंजस्य बनाता है। योग मन, आत्मा व शरीर को जोड़ता है और हमें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाता है। 
डा. बनवारी लाल ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय योग पद्धति को विश्व पटल पर ख्याति दिलाने का काम किया है, जिसके परिणाम स्वरूप विश्वभर में पिछले छ: वर्ष से  प्रति वर्ष  21 जून को विश्व योग दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन में एक गज़ब का संतुलन पैदा करता है जो शतायु और स्वस्थ जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है।  उन्होंने कहा कि  कोविड-19 की महामारी से पूरी दुनिया संकटग्रस्त है। ऐसे में योग की महत्ता पूरी दुनिया के लिए और अधिक प्रासंगिक हो गई है। मन और शरीर स्वस्थ्य रखने के लिए नियमित रूप से योग करें, कोरोना से भी बचाव होगा।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण इस बार परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। इसलिए हमें विश्व योग दिवस पर कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर पर ही  परिवार के साथ योग कर रहे हैं। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने स्वयं भी घर पर योगाभ्यास किया।