Breaking

Friday, July 2, 2021

हरियाणा में 11 IAS समेत 45 अफसर तबादले

गुरुग्राम व फरीदाबाद सहित हरियाणा में 11 IAS समेत 45 अफसर तबादले

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार रात को भारी प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 11 आइएएस, 32 एचसीएस और दो एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। इनमें कई जिलों के एसडीएम, एडीसी और नगर मजिस्ट्रेट शामिल हैं। इसके बाद आइपीएस अधिकारियों के तबादलों की बारी है।
सरकार ने कई जिलों के एसडीएम और नगर मजिस्ट्रेट बदले, जल्द ही आइपीएस अफसरों के होंगे तबादले
प्रदेश सरकार ने करनाल के मंडलायुक्त और हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा को पहले से ज्यादा पावरफुल कर दिया है। राज्य सरकार प्रदेश में पनप रहे बीज माफिया के दबाव में नहीं आई। राज्य सरकार ने संजीव वर्मा को हरियाणा बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

*बीज माफिया के दबाव में नहीं आई सरकार, मंडलायुक्त संंजीव वर्मा को बीज प्रमाणीकरण एजेंसी सौंपी*

संजीव वर्मा ने बीज विकास निगम में 29 साल से चले आ रहे बीज घोटाले का पर्दाफाश किया था। बीज माफिया द्वारा बीजों का प्रमाणीकरण कराने के नाम पर अधिकारियों के साथ मिलकर बड़ा घोटाला किया जाता रहा है। हर साल राज्य में करीब 35 लाख टन बीज प्रमाणित किया जाता है, जिसमें न केवल किसानों के साथ धोखा होता है, बल्कि प्राइवेट प्लेयर्स और बीज माफिया मिलकर सरकार तथा किसानों को चूना लगाते हैं। संजीव वर्मा ने सरकार को भेजी रिपोर्ट में इसका सिलसिलेवार खुलासा किया और बीज घोटाले की जांच की सिफारिश की, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए।
संजीव वर्मा पहले भी कई घोटालों का पर्दाफाश कर सरकार की साख में बढ़ोतरी कर चुके हैं। सरकार ने उन्हें बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपकर स्पष्ट कर दिया है कि वह बीज माफिया के दबाव में नहीं आने वाली है। बता दें कि बीज विकास निगम से वर्मा के तबादले की मांग को लेकर कुछ लोग पिछले दिनों कृषि मंत्री जेपी दलाल से भी मिले थे, लेकिन दलाल ने भी साफ कह दिया था कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
*इन आइएएस अधिकारियों के हुए तबादले*

1. संजीव वर्मा – करनाल के मंडलायुक्त, बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक और बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार।

2. अजय सिंह तोमर – आयुक्त यमुनानगर नगर निगम।

3. धर्मवीर सिंह – पंचकूला नगर निगम के आयुक्त।

4. रामकुमार सिंह – पानीपत के जिला निगम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार।

5. अखिल पिलानी – एसडीएम बहादरगढ़।

6. अंकिता चौधरी – एसडीएम गुरुग्राम।

7. हितेश कुमार मीणा – एसडीएम अंबाला छावनी।

8. नीरज – एसडीएम नारायणगढ़।

9. सलोनी शर्मा – एसडीएम महेंद्रगढ़।

10. वैशाली सिंह – एसडीएम पलवल।

11. आनंद कुमार शर्मा – एसडीएम सफीदों।

इन एचसीएस अफसरों के हुए तबादले

1. सुरेंद्र सिंह – अतिरिक्त श्रम आयुक्त, गुरुग्राम।

2. अशोक कुमार बंसल – एडीसी, रेवाड़ी।

3. योगेश कुमार – एडीसी, करनाल।

4. कमलप्रीत कौर – मार्केटिंग बोर्ड की सचिव।

5. नरेंद्र पाल मलिक – एसडीएम, थानेसर।

6. डा. शिल्पी पत्तर दत्त – एससी-बीसी विभाग की संयुक्त निदेशक (प्रशासन)।

7. प्रदीप अहलावत – रोहतक चीनी मिल के एमडी।

8. वीरेंद्र चौधरी – खेल विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार।

9. डा. किरण सिंह – जींद जिला परिषद सीइओ।

10. जितेंद्र कुमार – जीएमडीए गुरुग्राम के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी।

11. बिजेंद्र सिंह – हरियाणा रोडवेज भिवानी के महाप्रबंधक।

12. सुरेंद्र सिंह – एसडीएम, गन्नौर।

13. शिखा – एसडीएम, झज्जर।

14. ईशा कांबोज – संपदा अधिकारी, जगाधरी।

15. वकील अहमद – एसडीएम होडल।

16. अनिल कुमार यादव – फरीदाबाद नगर निगम के सचिव।

17. मनदीप कुमार – एसडीएम, असंध।

18. राजेश कोथ – एसडीएम, उचानाकलां।

19. प्रीतपाल सिंह – कैथल चीनी मिल के एमडी।

20. विजय मलिक – हिसार के सीटीएम।

21. लक्ष्मी नारायण – एसडीएम, हथीन।

22. संदीप कुमार – हरियाणा राज्य कानून आयोग के सचिव।

23. सुशील कुमार – कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन।

24. धीरज बहल – एसडीएम, पानीपत।

25. जितेंद्र कुमार – मानेसर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त।

26. अनिल कुमार दून – ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन।

27. नवदीप सिंह – पानीपत चीनी मिल के एमडी।

28. मोहित कुमार – खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग में संयुक्त निदेशक प्रशासन।

29. शिवजीत भारती – शहरी स्थानीय निकाय विभाग में उप सचिव।

30. रेणुका – सीटीएम, झज्जर।

31. निशा – सीटीएम, यमुनानगर।

32. हरप्रीत कौर – सीटीएम, कुरुक्षेत्र।

इन एचपीएस अधिकारयों के हुए तबादले

1. वीरेंद्र सिंह – डीटीओ, गुरुग्राम।

2. धारणा यादव – डीटीओ, झज्जर।

No comments:

Post a Comment