Breaking

Thursday, July 1, 2021

एजेएल को प्लाॅट आवंटित करने का मामला

एजेएल को प्लाॅट आवंटित करने का मामला:भूपेंद्र हुड्डा ने आरोप तय किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी

चंडीगढ़ : नेशनल हेराल्ड अखबार की प्रकाशक कंपनी एसोसिएट जनरल लिमिटेड (एजेएल) को प्लाॅट आवंटित करने के मामले में आरोप तय किए जाने को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी।
हुड्‌डा की ओर से दायर याचिका में 16 अप्रैल के पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत के फैसले को खारिज करने की मांग की गई है। इस फैसले के अनुसार, हुड्‌डा पर आईपीसी की धारा 420, 120बी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत आरोप तय किए हुए हैं। भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप हैं कि उन्होंने 64.93 करोड़ रुपए का प्लॉट एजेएल को 69.39 लाख रुपए में दे दिया था। एजेएल को कथित तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा संचालित किया जाता था।

No comments:

Post a Comment