Breaking

Thursday, July 1, 2021

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले खापों का प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले खापों का प्रदर्शन
- डीसी को सौंपा ज्ञापन, संदीप निर्जन व कृष्ण रायचंदवाला को रिहा करने की मांग
जींद- ( संजय कुमार ) टीकरी बार्डर पर कसार गांव के मुकेश की जलने से हुई मौत के मामले में गिरफ्तार गांव निर्जन के संदीप और रायचंदवाला के कृष्ण की रिहाई व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में कई खापों के प्रतिनिधियों के साथ किसान प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। किसानों ने डीसी डा. आदित्य दहिया को ज्ञापन सौंपते हुए संदीप और कृष्ण को निर्दोष बताते हुए तुरंत रिहा करने की मांग की। कंडेला खाप के पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला और खाप प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि दोनों को साजिश के तहत फंसाया गया है। किसान नेताओं ने घटनास्थल पर जाकर पूरी तस्सली की है, जिसमें पाया गया है कि कसार गांव के मुकेश ने आत्मदाह किया है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी, तो किसान सड़कों पर उतरेंगे और जींद महापंचायत बुलाकर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। डीसी ने ज्ञापन लेते हुए किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि झज्जर प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। प्रदर्शन में खटकड़ टोल प्लाजा से भाकियू जिलाध्यक्ष आजाद पालवां समेत सैकड़ों किसान पहुंचे। बुधवार को माजरा खाप ने भी संदीप और कृष्ण की रिहाई के लिए डीसी को ज्ञापन सौंपा था।

No comments:

Post a Comment