कोरोना काल में ड्यूटी के अनुभव सांझा किए
-डॉक्टर डे पर आयोजन के दौरान नागरिक अस्पताल में जुटे डॉक्टर्स
जींद, 1 जुलाई ( संजय कुमार ) कोरोना से लंबी जंग के बाद वीरवार को जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने कुछ पल डॉक्टर्स-डे मनाने के लिए भी निकाले। इस दौरान चिकित्सकों ने कोरोना काल में की गई डयूटी को लेकर एक दूसरे से अपने अनुभव सांझा किए वहीं खुशी भी व्यक्त की कि जिला धीरे-धीरे कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डा. मनजीत सिंह ने की। उन्होंने कहा कि हम सबको पता है कि हमारा पेशा सीधे-सीधे मानव सेवा से जुड़ा है। इतना अधिक संवेदनशील पेशा शायद ही कोई और हो। कोरोना काल में सभी चिकित्सकों ने एकजुटता से कार्य किया और लोगों की सेवा की। एमएस डा. गोपाल गोयल व डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि लोगों के उपचार में दवाइयां ही काम नहीं करती बल्कि हमारा व्यवहार व आचरण भी काम करता है। एक मरीज को चिकित्सक में भगवान का रूप दिखाई पड़ता है। बस हमे इसी देवीय रूप की मर्यादा को संभाल कर रखना है तभी हम बेहतर रिश्ता मरीज के साथ कायम कर पाएंगें और एक स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना सहयोग देंगें। डिप्टी सीएमओ डा. रघुवीर पूनिया व डा. पालेराम ने कहा कि कोरोना के दौरान सभी चिकित्सकों ने बेहतरीन कार्य किया है। जिसके चलते आज जो राहत के पल मिले हैं वो चिकित्सकों की ही मेहनत है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि चिकित्सक हमेशा आपकी सेवा के लिए हैं, इसलिए उनका सम्मान अवश्य करें।
इस मौके पर डा. रमेश पांचाल, डा. नवनीत, डा. अजय, डा. बिमला राठी, डा. राघव, डा. संदीप लोहान, डा. संकल्प, डा. मंजू सिंगला, डा. नीतू, सीटी मैनेजर राजेश मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment