Breaking

Thursday, July 1, 2021

गौपुत्र सेना ने अर्बन इस्टेट पहुंच किया घायल गौवंश का उपचार

गौपुत्र सेना ने अर्बन इस्टेट पहुंच किया घायल गौवंश का उपचार

जींद : ( संजय कुमार ) गौसेवार्थ मिशन "एक रुपया-एक रोटी" के संगठन गौपुत्र सेना का सेवा कार्य भारी गर्मी के मौसम में भी निरंतर जारी है। आज गौपुत्र सेना को सूचना मिली की स्थानीय अर्बन इस्टेट में एक गौवंश के अगले पैरों में चोट लगी हुई है और काफी रक्त बह रहा है। 
गौपुत्र सेना जींद के जिलाध्यक्ष राकेश अहिरका ने बताया कि सूचना पाकर गौपुत्र सेना जींद टीम से गौपुत्र मनोज हिन्दू, गौपुत्र कन्नू ठकराल, गौपुत्र हार्दिक मौके पर पहुंचे तथा घायल गौवंश को प्राथमिक उपचार दिया। इसके साथ-साथ स्थानीय लोगों की मदद से घायल गौवंश के लिए चारे व पानी की भी व्यवस्था की। राकेश अहिरका ने बताया कि गौपुत्र सेना के प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद श्योकंद के निर्देशन में जींद जिले में टीम द्वारा प्रतिदिन औसतन एक दर्जन से अधिक घायल व बीमार गौवंश का प्राथमिक उपचार व गौशालाओं आदि में भिजवाने का सेवा कार्य सम्पन्न हो रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी घायल व बीमार गौवंश नज़र आता है तो वो 9812940942 अथवा 9588338199 पर कॉल करके सूचना दे सकतें हैं। आपकी सूचना पर गौपुत्र सेना की टीम तुरन्त पहुंच कर प्राथमिक उपचार के साथ-साथ हर संभव सेवा कार्य करेगी।

No comments:

Post a Comment