Breaking

Thursday, July 1, 2021

4 जुलाई को होगी कंडेला खाप के प्रतिनिधियों की महापंचायत

अब दालमवाला गांव में 4 जुलाई को होगी कंडेला खाप के प्रतिनिधियों की महापंचायत
जींद : ( संजय कुमार ) सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रधान के विवाद को लेकर कुछ खाप प्रतिनिधियों की बैठक वीरवार को पूर्व सरपंच भीरा दालमवाला की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से प्रधान चुनने के लिए चार जुलाई को सुबह 10 बजे दालमवाला के स्कूल में खाप के मौजिज व्यक्तियों की महापंचायत बुलाने का फैसला लिया गया। भीरा दालमवाला ने बताया कि खाप में एकता और भाइचारा बढ़ाने, खाप में विवाद को मिटाने और सभी तरह के मनमुटाव दूर करने के लिए वीरवार को बुलाई गई थी। सभी खाप प्रतिनिधियों की आपसी सहमति के बाद चार जुलाई को खाप के सभी गांवों के मौजिज व्यक्तियों की महापंचायत होगी। जिसमें कंडेला खाप के प्रधान का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाएगा। अब तक खाप की कार्यकारणी या प्रधान पद का चुनाव किया गया है, वह सभी गांवों की सर्वसम्मति से नहीं चुना गया है। कुछ लोगों ने कंडेला खाप की छवि को खराब करने की कोशिश की है। उनकी इस गंदी राजनीतिक व निजी स्वार्थ के लिए की गई साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान टेकराम और पूर्व के सभी खाप प्रधानों ने कंडेला खाप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उस ऊंचाई व रुतबे को इसी तरह आगे भी कायम रखा जाएगा। पंचायत में सज्जन शाहपुर, मिढ़ा शाहपुर, दयानंद नंबरदार बोहतवाला, मास्टर कर्मवीर लोहचब, रामदिया पूर्व सरपंच खोखरी, मेहताब सिंह रूपगढ़, अभेराम कंडेला, हाजुरा सिंह, पूर्व कंडेला खाप प्रधान रणधीर सिंह, रामनिवास शाहपुर, प्रदीप शर्मा, अजमेर दालमवाला मौजूद रहे।
याद रहे कि बुधवार को जींद जाट धर्मशाला में ईश्वर लोहचब की अध्यक्षता में पंचायत हुई थी। जिसमें खाप के 14 गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने ओमप्रकाश कंडेला को प्रधान मानते हुए कार्यकारिणी गठित करने का फैसला लिया था।

No comments:

Post a Comment