Breaking

Saturday, August 21, 2021

*भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन: सतेंद्र त्रिपाठी*

*भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन: सतेंद्र त्रिपाठी*
जींद : ( संजय कुमार ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज रक्षाबंधन पर्व को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन व विद्यालय प्रांगण में किया जिसमे राखी बनाओ प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग, थाली सजाओ, सेल्फी विद सिस्टर फ़ोटो फ्रेम में बच्चों ने अपने रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ अनेक सुंदर राखियां व अन्य सज्जा की सामग्रियों को बनाया इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें कक्षा 6 से स्वाति, कक्षा 7 से रोहित व कक्षा 8 से साक्षी ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन करुणा शर्मा द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम विश्वास का प्रतीक है यह पर्व आदिकाल से चला आ रहा है जिसका वर्णन हमारे इतिहास में भी देखने सुनने को मिलता है। उन्होंने रक्षाबंधन पर सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों व पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment