Breaking

Tuesday, August 3, 2021

संस्कार भारती हरियाणा के चित्रकला प्रमुख बने दीपक कौशिक

*संस्कार भारती हरियाणा के चित्रकला प्रमुख बने दीपक कौशिक*
जींद : ( संजय कुमार )÷अखिल भारतीय संस्कार भारती कला को समर्पित संगठन की प्रदेश इकाई की बैठक का आयोजन अंबाला में हुआ। यह साधारण सभा केंद्रीय प्रतिनिधि के नाते अनुपम भाटिया (उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री ),प्रांत अध्यक्ष पदम श्री सुमित्रा गुहा ,कार्यकारी अध्यक्ष नेमचंद, अंबाला के नगर संघचालक प्रदीप खेड़ा के अध्यक्षता में आयोजित की गई। साधारण सभा में कला के उत्थान और विकास पर विस्तार से चर्चा हुई साथ ही प्रांत की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। दीपक कौशिक को प्रांत चित्रकला प्रमुख का दायित्व दिया गया व रंगमंच के कलाकार पवन आर्य को नाट्य विधा प्रमुख और वरिष्ठ साहित्यकार रामफल सिंह खटकड़ को प्रांत साहित्य प्रमुख का दायित्व दिया गया। दीपक कौशिक जी संस्कार भारती में कई वर्षों से विभिन्न दायित्वों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रांत चित्रकला प्रमुख का दायित्व जो संगठन ने दिया है वह पूर्ण निष्ठा से इसका निर्वहन करेंगे और लोक कलाकारों व चित्रकला क्षेत्र में कर रहे अन्य कलाकारों को  भी  संगठन के साथ जोडने का प्रयास करेंगे।जुड़े हुए सभी कलाकारों व कला को संगठन की सोच के अनुसार आगे ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे। जींद संस्कार भारती की अध्यक्षा मंजू मानव ,युवा मित्र मंडल, रंग अर्पण मंच, सौल एंड स्पिरिट आर्ट सोसायटी ,हिंदी साहित्य प्रेरक संस्थान, सेवा भारती ,इतिहास संकलन समिति आदि कई सामाजिक संगठनों ने प्रांत प्रमुखों को नए दायित्व के लिए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment