Breaking

Monday, August 2, 2021

सुप्रीम स्कूल में हुआ सम्मान समारोह*

*सुप्रीम स्कूल में हुआ सम्मान समारोह*
जींद : ( संजय कुमार ) सुप्रीम सीनियर सैकंडरी स्कूल जींद में 12वीं की परीक्षा में मैरिट प्राप्त करने वाले बच्चों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विवेक ने नॉन मेडिकल में 97.4 प्रतिशत, मेडिकल में मुस्कान 95 प्रतिशत, कॉमर्स में विशु ने  97 प्रतिशत व आर्ट्स में सविता ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 73 में से 46 बच्चों ने मैरिट प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया शेष सभी बच्चे 60% से अधिक अंक लेकर पास हुए I  स्कूल प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी जी ने बताया की सी.बी.एस.ई. ने एक ऐसा फार्मूला बनाया है जिसके अंतर्गत बच्चे की मेहनत उसके यूनिट टेस्ट तथा दसवीं के अंक के आधार पर बच्चों को मूल्यांकित  किया गया है I इस परीक्षा परिणाम पर बच्चे भी खुश नजर आए तथा स्कूल में भी खुशी का माहौल था I यह पहला मौका है जिसमें बच्चे फाइनल परीक्षा दिए बिना ही मेरिट में स्थान प्राप्त कर सके I   इससे बच्चे और बच्चों के अभिभावक सभी खुश हैं I इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री ने मैरिट प्राप्त करने वाले बच्चो व अध्यापकों को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।

No comments:

Post a Comment