Breaking

Sunday, October 3, 2021

विवाहिता को आत्महत्या को मजबूर करने का आरोपी ससुर गिरफ्तार

विवाहिता को आत्महत्या को मजबूर करने का आरोपी ससुर गिरफ्तार
जींद, (ब्यूरो ) ÷( संजय कुमार )---25 अगस्त को शाहपुर गांव में 21 वर्षीय विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने मृतका के ससुर सतबीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि 25 अगस्त को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में खरकबुरा गांव के सतीश ने बताया था कि उसकी बहन विक्की की शादी मई 2020 को शाहपुर गांव के सोनू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। सोनू 27 सितम्बर 2020 को उनके गांव में उसकी शादी में आया था। वहां पर उसकी बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने सोनू को बदले में अपनी बाइक दे दी थी, लेकिन एक सप्ताह बाद सोनू उनकी बाइक वापस उनके घर छोड़ गया था। फिर उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान करने लगा था। फिर 25 अगस्त को सोनू, देवर मोनू और ससुर सतबीर तथा सास ने फांसी देकर उसकी बहन की हत्या कर दी थी।  हत्या के बाद सायं को 4 बजे सोनू ने फोन कर सूचना दी थी कि उसकी बहन विक्की ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या के आरोप में शाहपुर गांव निवासी सोनू, सतबीर, मोनू और महिला की सास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एसआई भाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी सतबीर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment