Breaking

Wednesday, November 17, 2021

कंगना के खिलाफ 'आप' ने थाने में दी शिकायत

कंगना के खिलाफ 'आप' ने थाने में दी शिकायत                
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ कंगना रनौत के खिलाफ जींद में आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने शहर थाना जींद में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत की है। शिकायत आम आदमी आम आदमी पार्टी यूथ विंग के अध्यक्ष विक्रम चहल व कार्यकारिणी ने दी।अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक लाभ सिंह सिद्धू ने की। यह है जानकारी डॉ गणेश कौशिक जिला प्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि जींद के युवा अध्यक्ष विक्रम चहल ने कहा की देश में राष्ट्रवाद की परिभाषा बदलने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री कंगना रनौत ने शहीदों के सम्मान में अपशब्द कहे। भारत सरकार द्वारा पदम श्री से सम्मानित किए जाने के उपरान्त एक समाचार पत्र के इंटरव्यू में देश की आजादी को लेकर के अभद्र टिप्पणी की कि देश की आजादी तो साल 2014 में मिली है और जो आजादी पहले मिली है वह तो भीख थी। कंगना रनौत का यह बयान हर देशवासी को आहत करने वाला व स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने वाला है। इस तरीके के बयान से देश में तनाव फैलाने की कोशिश की गई। यूथ विंग  विधानसभा आप पार्टी ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाने की शिकायत जींद शहर थाना में दी। यूथ विंग भर्त्सना करती है हाल ही में कंगना रनौत को पदम श्री दिया गया वह सरकार से वापस लेने का काम किया जाए।                  आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू ने कहा कि कंगना रनौत का यह बयान हमारे संविधान के खिलाफ और भारत देश के हर नागरिक को ठेस पहुंचाने वाला है। कंगना रनौत के खिलाफ भारत सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। देश की आजादी को लेकर के इस प्रकार के इंटरव्यू देना ,ध्यान देना सिद्ध करता है कि बीजेपी की सोच अराजक व देशभक्तों के खिलाफ है। इस मौके पर जींद विधानसभा के अध्यक्ष तरसेम गोयल, डॉ गणेश कौशिक , जोगिंदर ,अंकित ,नकुल, अंकित बड़ौदा आदि आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment