Breaking

Sunday, February 13, 2022

चिनटेल्स पैराडाइसो हादसा : सोसाइटी के तीन और टावरों में भी दरार, दीवार से बाहर झांक रहें सरिये, लोगों में दहशत

चिनटेल्स पैराडाइसो हादसा : सोसाइटी के तीन और टावरों में भी दरार, दीवार से बाहर झांक रहें सरिये, लोगों में दहशत
गुरुग्राम : चिनटेल्स पैराडाइसो के तीन अन्य टावरों में भी दरार आ गईं हैं। यहां अलग-अलग टावर के करीब एक दर्जन फ्लैटों में रीनोवेशन का काम भी चल रहा है। संबंधित फ्लोर के फ्लैट पर हरा पर्दा लगा दिया गया है। इससे लोगों में दहशत में हैं। सोसाइटी के ई ब्लॉक, जी ब्लॉक और एफ ब्लॉक की टावरों में दरार आने की शिकायत लोग कर रहे हैं। यही नहीं क्लब का भवन, जिसके ऊपर कोई इमारत नहीं है, उसके नीचे के पार्किंग के पिलर में भी दरार आने लगी है। पार्किंग में लोगों ने गाड़ी खड़ा करना बंद कर दिया है।
सोसाइटी के एक दर्जन से भी ज्यादा टावरों के फ्लैटों में हरा पर्दा लगा कर वहां रीनोवेशन का काम किया जा रहा है। यह काम बिल्डर के माध्यम से कराया जा रहा है। सोसाइटी के लोगों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि बिल्डर की ओर से बयान दिया गया है कि फ्लैट के मालिक यह काम स्वयं करा रहे हैं। जबकि यह गलत है।
जिन फ्लैटों में रीनोवेशन के लिए फर्श की टाइल्स हटाई गई हैं, वहां बहुत पतली सरिया निकल आई हैं। ऐसे फ्लैटों के अंदर आसपास के लोग भी जाने से डर रहे हैं। सोसाइटी के लोगों ने अलग-अलग टावरों में ले जाकर दरारें दिखाईं। 

मैं चार महीने पहले ही यहां आया हूं। जब मैं आया तो फर्श पर पैर रखते ही टाइल्स सरक गई फिर उसकी मरम्मत कराई। बाथरूम में जो टाइल्स लगे हुए हैं वहां पर हम जब नॉक करते हैं तो उसके खोखला होने का अहसास होता है। *-जे के जैन, जी ब्लॉक सोसाइटी निवासी*
मैं 11 वें फ्लोर पर रहता हूं। मेरी पत्नी और एक साल की बच्ची है। अगर अपने प्लैट में कील भी ठोकूं तो पूरा प्लास्टर और टाइल्स झड़ कर नीचे आ जाता है। *-अजय, जे ब्लॉक, सोसाइटी निवासी*

यहां पर सभी फ्लैटों में प्लास्टर झड़ने और फर्श के टाइल्स उखड़ने की समस्या है। अगर बेड का किनारा भी दीवार से टकरा जाए तो प्लास्टर नीचे गिर जाता है। *- नवनीत, एफ ब्लॉक, सोसाइटी निवासी*

No comments:

Post a Comment