Breaking

Monday, March 21, 2022

आप नेत्री डॉ रजनीश जैन ने लगाया मेडिकल कैम्प

आप नेत्री डॉ रजनीश जैन ने लगाया मेडिकल कैम्प       
जींद :  शहर के वार्ड नंबर 13 रूपनगर में, वार्ड 28 के रामनगर में , वार्ड 7 के प्रेम नगर आदि अनेक वार्ड में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी महिला जिला अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन ने अपनी टीम के साथ मेडिकल कैंप में काफी  संख्या में उपस्थित मरीजों को भली-भांति चेक कर इलाज किया। इस कैंप में मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं खून की जांच तथा ब्लड शुगर की जांच की गई। इस कैंप में रूपनगर से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व वार्ड वासियों ने इसका लाभ उठाया। व डॉक्टर रजनीश जैन द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल कैंपों  की भूरी भूरी प्रशंसा की।              डॉ रजनीश जैन ने इस अवसर पर नगर परिषद चुनाव हेतु जनसंपर्क व जन समर्थन भी हासिल किया।  तथा वार्ड वासियों को आम आदमी पार्टी की जन हितेषी व जनहितकारी नीतियों से अवगत करवाया उन्होंने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया कि जब भी आम आदमी पार्टी हरियाणा में सत्ता में आएगी तो इसका आगाज हरियाणा निकाय चुनाव में पार्टी विजय प्राप्त करके करेगी। जींद में ही नहीं में ही पूरे हरियाणा में जनता अपना आशीर्वाद वे जन समर्थन देकर पार्टी को जिताने का काम करेगी तब हर एक वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे तथा लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं व वर्ल्ड क्लास एजुकेशन रोजगार के अवसर महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।             
इस अवसर पर अनेको लोगों ने केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा। डॉक्टर रजनीश जैन ने आगे जानकारी देते हुए बताया की हरियाणा के आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता हरियाणा का निकाय चुनाव को लेकर स्पष्ट रूप से कहना है कि पंजाब में पार्टी की प्रचंड जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी का अगला निशाना हरियाणा होगा , क्योंकि हरियाणा के लोग पारंपारिक भ्रष्ट पार्टियों को खत्म करने के लिए चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और इसकी बानगी हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी की जीत से स्पष्ट हो जाएगी। इन शिविरों में मुख्य रूप से करुणा सैनी ,शीला बंसल ,राजेश ढांडा, रिचा, सौरभ तायल ,रमेश धारीवाल ,विश्वजीत सैनी सहित अनेकों  पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

No comments:

Post a Comment