Breaking

Wednesday, March 30, 2022

परिवहन मंत्री के आदेश : हड़ताल में बसें ना चलाने पर कार्रवाई, हरियाणा रोडवेज के पांच जीएम चार्जशीट

परिवहन मंत्री के आदेश : हड़ताल में बसें ना चलाने पर कार्रवाई, हरियाणा रोडवेज के पांच जीएम चार्जशीट

चंडीगढ़ :  हरियाणा में हड़ताल के कारण बसों का चक्का जाम कर दिए जाने से नाराज आला अफसरों ने पांच जीएम पर गाज गिरा दी है। पांचों के विरुद्ध चार्जशीट थमाने की तैयारी है। दो दिनों की हड़ताल को लेकर पहले से तैयार कर रहे कर्मचारी संगठनों को नहीं समझा पाने और बसों को ख़डे कर दिए जाने से नाराज अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस क्रम में पांच जिलों में गाज गिरी है। राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया है कि जिन जिलों में बसें कम चलीं और कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव हुआ वहां पर कार्रवाई कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि देखने में आया है कि कुछ जिलों में हरियाणा रोडवेज की बसें हड़ताल के कारण कम चली, ऐसे में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकार जनता की परेशानी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे महाप्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिनके जिलों में बसें कम चली हैं। मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रही है। रोडवेज के बेड़े को और बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही 2 हजार नई बसों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा किलोमीटर स्कीम की बसें भी चल रही हैं। सरकार इलेक्ट्रिक बसों को चलाने पर भी विचार कर रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार तत्पर है और हर संभव प्रयास कर रही है। इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी मंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में बदलाव और इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी है। पहले चरण में फरीदाबाद और गुरुग्राम में दस से पंद्रह साल पुरानी बसों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इतना ही नहीं बसों के बेड़े में एक हजार बसों को बढ़ाने की तैयारी है। बसों का चक्का जाम होने और जीएम द्वारा एक्शन नहीं लेने व साठ फीसदी बसें खड़ी कर दिए जाने से नाराज प्रमुख सचिव ने जीएम को चार्जशीट करने का निर्देश दिया है। खनन विभाग में भर्ती की तैयारी मंत्री मूलचंद शर्मा मानते हैं कि विभाग में स्टाफ की कमी बनी हुई है, उन्होंने बताया कि खनन विभाग हरियाणा में खाली पड़े हुए पदों को जल्द ही भरा जाएगा। कईं पेंशन मामले में बोले मंत्री मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि पहले आम आदमी पार्टी अपनी घोषणा को पूरा करने का काम करे, क्योंकि हाल ही में सरकार बनी है, इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आप के नेता केजरीवाल की इस बात से मैं सहमत नहीं हूं और हरियाणा में इस पार्टी का कोई वजूद नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment