Breaking

Friday, March 4, 2022

गुरूग्राम में डेरा सच्चा सौदा का सफाई महा अभियान 6 मार्च 2022 को

*गुरूग्राम में डेरा सच्चा सौदा का सफाई महा अभियान 6 मार्च 2022 को*

*सिरसा* : डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एक बार फिर गुरु द्रोण नगरी गुरुग्राम को स्वच्छता की सौगात देने जा रही है। पूज्य गुरु जी के यहां प्रवास की खुशी में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी 
6 मार्च को गुरूग्राम में सफाई महा अभियान चलाएंगे। बता दें कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 21 दिन गुरूग्राम में प्रवास किया। साध-संगत को पूज्य गुरू जी के दर्शनों का बेसब्री से इन्तजार था। लेकिन साध-संगत को पूज्य गुरू जी के दर्शन नहीं हो पाए। साध-संगत ने गत 28 फरवरी को डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति को आग्रह किया था कि पूज्य गुरू जी जिस नगर में रूके हम उस नगर के दर्शन करना चाहते हैं और पूज्य गुरू जी के वहां प्रवास की खुशी में सफाई महा अभियान चलाना चाहते हैं। इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति ने गुरूग्राम प्रशासन से 6 मार्च को गुरूग्राम में सफाई महा अभियान चलाने की अनुमति मिली है। 
गौरतलब है कि इससे पहले पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ मुहिम के तहत 17 दिसंबर 2011 में गुरुग्राम को 3 लाख से अधिक सेवादारों द्वारा 7 घंटे में गंदगी मुक्त किया गया था। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर, पुरी, कोटा, गुरूग्राम, सरसा, जोधपुर, कोटा, हौंशगाबाद, पुरी (उड़ीसा), हिसार, ऋषिकेश, गंगा जी व हरिद्वार, अजमेर, पुष्कर, रोहतक, फरीदाबाद, नरेला (दिल्ली), करनाल, कैथल, नोएडा, नई दिल्ली, सीकर (राज.), अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर (राज.),  श्योपुर (मध्य प्रदेश), टोंक (राज.), देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई, पानीपत, जयपुर, करनाल सहित देश 32 बड़े शहरों में सफाई महा अभियान चला चुकी है।

No comments:

Post a Comment