Breaking

Showing posts with label government of haryana. Show all posts
Showing posts with label government of haryana. Show all posts

Monday, March 21, 2022

March 21, 2022

नए नियमों से होगी होमगार्ड भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन

नए नियमों से होगी होमगार्ड भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन 
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने तथा योग्य नौजवानों को स्वयंसेवक के तौर पर अपनी सेवाएँ देने का अवसर प्रदान करने के लिए भर्ती सम्बंधित नियमों में बदलाव  करने का निर्णय लिया है। होमगार्ड की नई भर्ती प्रक्रिया के अनुसार स्वयंसेवक नामांकित होने के इच्छुक अभ्यार्थियों को पुलिस भर्ती प्रक्रिया की तर्ज़ पर शारीरिक मापदण्ड, शारीरिक दक्षता प्रक्रिया जैसे दौड़ के साथ-साथ लिखित परीक्षा से भी गुजरना होगा। स्वयंसेवकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने से सम्बंधित जानकारी सभी प्रमुख समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित की जाएगी। कुछ शरारती तत्व अपने निजी स्वार्थ हेतु अभ्यार्थियों को बरगला कर भर्ती के नाम पर पैसा वसूलने का प्रयास करते हैं। अत: लोगों से अपील है कि वो ऐसे लोगों के बहकावे में ना आए और यदि कोई उन्हें स्वयंसेवक के तौर पर भर्ती कराने के नाम पर पैसे की माँग करता है तो वे तुरंत इसकी सूचना महानिदेशक होमगार्ड के कार्यालय को तथा पुलिस को दे ताकि ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके।

 ‍

Tuesday, March 8, 2022

March 08, 2022

हरियाणा सरकार का बजट निराशाजन, प्रदेश का कर्मचारी और मजदूर निराश : अनूप लाठर

हरियाणा सरकार का बजट निराशाजन, प्रदेश का कर्मचारी और मजदूर निराश : अनूप लाठर            
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आगामी वित्त वर्ष के लिए पेश किए बजट पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश मुख्य संगठन सचिव अनूप लाठर ने कहा कि बजट से प्रदेश के कर्मचारी और मजदूर को बहुत आशा थी कि उनके हितों का ध्यान भी सरकार द्वारा रखा जाएगा। लेकिन सरकार के बजट से कर्मचारी वर्ग को काफी निराशा हाथ लगी है। बजट सत्र में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल न करने से प्रदेश के लाखों एनपीएस कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि नई पेंशन स्कीम में पेंशन का लाभ न के बराबर है। बजट में प्रदेश के युवाओं के लिए विभागों, बोर्डों और निगमों में नए पद भी सृजित करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। विभिन्न विभागों से हटाए गए कर्मचारियों को पुन: समायोजित करने का कोई आश्वासन नहीं दिया। परिवहन विभाग के लिए लगभग 2800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है जो बहुत ही कम है, मुख्यमंत्री द्वारा रोडवेज बेड़े में 2000 नई बसें शामिल करने की कही गई है जिनमे से लगभग 1000 बसें राज्य परिवहन द्वारा खरीदी जायेंगी और बाकी 1000 बसों बारे कोई स्थिति स्पष्ट नहीं को गई है और मैक्सी कैब को बढ़ावा देने की बात कही गई है । परिवहन विभाग जनहित का विभाग है इसलिए मैक्सी कैब या किसी भी तरह की प्राइवेट बसें शामिल करना उचित नहीं है। मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए कर्मचारियों की सराहना की गई परंतु केवल मात्र सराहना से कर्मचारी हित को जोड़कर नहीं देखा जा सकता। इसलिए कर्मचारी और मजदूर  वर्ग को इस बजट से काफी  निराशा हुई है। 
फोटो केप्सन - अनूप लाठर, पूर्व प्रदेश मुख्य संगठन सचिव, हरियाणा कर्मचारी महासंघ

Wednesday, June 30, 2021

June 30, 2021

खट्टर सरकार को हाईकोर्ट ने नोटिस भेज किया जवाब तलब

खट्टर सरकार को हाईकोर्ट ने  नोटिस भेज किया जवाब तलब, जाने क्या है पूरा मामला
चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार, वित्त आयुक्त और प्रधान सचिव, वित्त विभाग, प्रमुख सचिव, शिक्षा विभाग, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, हरियाणा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस मामले में दायर याचिका में प्राथमिक टीचरों ने गृह जिलों में स्टेशन अलाट करने की मांग की है।

 याचिका में बताया गया कि हरियाणा सरकार ने 2009 में जेबीटी टीचरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। उनको साल 2010-11 में नियुक्ति देते समय स्टेशन के लिए उनके गृह जिला अलाट नहीं किया गया क्योंकि उनके गृह जिले में जेबीटी सीट पर गेस्ट टीचर कार्यरत थे। मामले में बहस के दौरान याची पक्ष के वकील विक्रम श्योराण ने बेंच को बताया कि 2017 में एक मामले में हाई कोर्ट ने गेस्ट टीचरों के पदों को रिक्त मानने के सरकार को आदेश दिए थे। उसी आदेश के तहत अभी याची टीचरों की मांग है कि जहां भी गेस्ट टीचर कार्यरत हैं उन पदों को रिक्त मान कर उन टीचरों को उनके गृह जिले या मनपसंद सेंटर अलाट किए जाएं जिनको 2010-11 में नियुक्ति देते समय गेस्ट टीचर के कार्यरत होने के कारण सेंटर अलाट नहीं किए गए थे।

Tuesday, June 22, 2021

June 22, 2021

हरियाणा में स्कूलाें का समय बदला

हरियाणा में स्कूलाें का समय बदला
चंडीगढ़ : हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विद्यालयों में समय में बदलाव करने के बारे में आदेश जारी किए हैं। 22 जून से विद्यालयों का समय प्रातः 8:30 बजे से बाद दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। "मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रमज़ के मध्यनजर विभाग द्वारा विद्यालयों के कार्य घंटों में बदलाव किया गया है। इस दौरान सभी अध्यापक विद्यालय मुखिया के मार्गदर्शन में अपने-अपने विद्यालयों के नामांकन एवं अवस्थान्तर को समुचित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की सहायता से कार्यवाही करेंगे। पंचकूला सेक्टर 5 स्थित हरियाणा शिक्षा विभाग में सेकेंडरी शिक्षा सहायक निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय मुखिया एवं विद्यालय प्रभारी को निर्देश जारी किए हैं।