हरियाणा की होनहार बेटी को हर साल मिलेगी 1.80 लाख रुपये की छात्रवृत्ति
नारनौल : हरियाणा की होनहार बेटी अदिति वर्मा का आदित्य बिरला स्कॉलरशिप में चयन हुआ है और उन्हें अब हर साल बेटी को 1.80 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। अदिति नारनौल के मोहल्ला जमालपुर निवासी प्रवक्ता डा. दीपक वर्मा व शिक्षिका शिवानी राजपूत की बेटी है।
जानकारी के अनुसार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू की छात्रा अदिति वर्मा का चयन आदित्य बिरला स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। आदित्य बिरला फाउंडेशन की ओर से स्कॉलरशिप के रूप में अदिति को एक लाख 80 हजार रुपये हर साल प्रदान किए जाएंगे। स्कॉलरशिप की है यह राशि फाउंडेशन की ओर से अदिति के अध्ययनरत कॉलेज नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू के खाते में वार्षिक कोर्स फीस के रूप में जमा करवाई जाएगी। गौरतलब है कि अदिति ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर की विधि प्रवेश परीक्षा क्लेट में पूरे देश में छठा स्थान लेकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू में प्रवेश पाया था।
आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से स्कॉलरशिप के लिए हर वर्ष देश के शीर्ष संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों के बीच से चयन किया जाता है। जिनमें मुख्य रूप से आईआईएम, आईआईटी व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शामिल है। आईआईएम में पढ़ रहे बच्चों को एक लाख 75 हजार, आईआईटी के बच्चों को एक लाख व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बच्चों को एक लाख 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप हर वर्ष फाउंडेशन की ओर से दी जाती है। स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों के चयन के लिए संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से टॉप 20 रैंक के विद्यार्थी अपने कॉलेज के डीन के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते हैं। जिनमें आईआईटी से 180, आईआईएम से 160 व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 100 बच्चों को मूल्यांकन करने के बाद शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
No comments:
Post a Comment