Breaking

Friday, April 1, 2022

हरियाणा वालों को एक और झटका, बिजली उपभोक्ताओं की कटेगी जेब

हरियाणा वालों को एक और झटका, बिजली उपभोक्ताओं की कटेगी जेब

चंडीगढ़ :  हरियाणा सरकार ने आम लोगों को बढ़ती महंगाई के बीच एक और झटका दे दिया है। प्रदेश के 50 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च पर ज्यादा बिल देना होगा। 0 से 150 यूनिट पर बिजली 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो गई है। इस स्लैब में अब 2.50 के बजाय 2.75 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब बिल चुकाना होगा। हालांकि, अन्य स्लैब की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी। गुरुवार को हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचआईआरसी) ने बिजली की नई दरों का टैरिफ जारी कर दिया है। हर साल बिजली निगम की वार्षिक राजस्व प्राप्ति (एआरआर) के आधार पर आयोग याचिका पर दरों को लेकर फैसला सुनाता है। 

सरकार ने 100 यूनिट तक बिजली खपत वालों को इस वृद्धि से बाहर रखा है, जो कैटेगिरी-1 में आते हैं। दूसरी कैटेगरी में 100 यूनिट से ज्यादा खपत वाले शामिल हैं। इसके अलावा, इस बार हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की ओर से जारी बिजली टैरिफ में किसानों के ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए मोटर के लोड के हिसाब से 8 व 10 पैसे प्रति यूनिट के दर्शाए जाने वाले प्रावधान को बदल दिया है।

अब टैरिफ में ट्यूबवैल कनेक्शनों का चार्ज 6.67 रुपए ही दर्शाया है। हालांकि, साथ में यह भी लिखा गया है कि सरकार ट्यूबवैल कनेक्शनों पर सब्सिडी जारी रख सकती है। उसे यह सब्सिडी एडवांस में हर तीन माह पर देनी होगी। ऐसा पहली बार हुआ है, जब ट्यूबवैल कनेक्शन का पूरा चार्ज टैरिफ में पूरा दर्शाया गया है। पहले प्रति यूनिट 10 व 8 पैसे ही दर्शाया जाता था। अब सरकार को तय करना है कि वह किसानों को कितनी छूट देती है।
*घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह रहेगा टैरिफ*
कैटेगरी 1
0-50 यूनिट 2 रुपये
51-100 यूनिट 2.50 रुपये

*कैटेगरी - 2*
0-150 यूनिट 2.75 रुपये
151-250 यूनिट 5.25 रुपये
251-500 यूनिट 6.30 रुपये
501-800 यूनिट 7.10 रुपये

*कैटेगरी- 3*
801 से ऊपर यूनिट 7.10 रुपये फ्लैट

No comments:

Post a Comment