Breaking

Sunday, April 10, 2022

हरियाणा में बनेगा एक और फोरलेन नेशनल हाईवे, हिमाचल और यूपी के लोगों को भी होगा फायदा, 1290 करोड़ रुपये मंजूर

हरियाणा में बनेगा एक और फोरलेन नेशनल हाईवे, हिमाचल और यूपी के लोगों को भी होगा फायदा, 1290 करोड़ रुपये मंजूर

Another four-lane national highway will be built in Haryana, people of Himachal and UP will also benefit, Rs 1290 crore approved
हरियाणा में बनेगा एक और फोरलेन नेशनल हाईवे
यमुनानगर : हरियाणा के लोगों को एक और फोरलेन हाईवे की सौगात मिलने वाली है। इसका फायदा हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश के लोगों को भी मिलेगा। हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि नेशनल हाईवे पौंटा मार्ग को जगाधरी से ताजेवाला तक फोरलेन बनाया जाएगा। इसके चौड़ीकरण करने के लिए केंद्र सरकार ने 1290.50 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़गरी का आभार जताया है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने रविवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नेशनल हाईवे के जगाधरी से ताजेवाला तक के मार्ग को फोरलेन बनाए जाने के लिए स्वीकृति दी है। इसके लिए सरकार ने 1290.50 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। जल्द ही मार्ग के चौड़ीकरण करने का कार्य शुरु हो जाएगा। मार्ग के चौड़ीकरण होने से यमुनानगर जिले समेत साथ लगते हिमाचल व उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास कार्य करवाने के लिए कृत संकल्प है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो चुके हैं और करोड़ों के विकास कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए पूरी जी जान से जुटे हैं। इसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार मंजूर करा कर विकास कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment