बच्चों के नजदीकी रहवासी स्थान तक पहुंच कर उनकी रुचि व उम्र विशेष को ध्यान रखते हुए अधिकतम लाभ पहुंचाया जाए : अनिल मलिक
 |
अनिल मलिक |
जींद : आज वित्तीय एवं शैक्षणिक स्तर की शुरुआत में जिला वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी व निदेशक चाइल्ड हेल्पलाइन सेवाएं अनिल मलिक की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण परिषद, जींद द्वारा जिले भर के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के साथ - साथ आम जनमानस को अधिकतम सीमा तक लाभान्वित करने हेतु राज्य बाल कल्याण परिषद की विभिन्न परियोजनाओं के साथ-साथ कुछ अन्य सर्जनात्मक लाभकारी योजनाओं की तैयारियों एवं उनके बेहतर संचालन के साथ - साथ धरातलीय लाभ पहुंचाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2022-2023 की कार्य योजनाओं का कैलेंडर तैयार करने की तैयारियों हेतु कार्यक्रम अधिकारी मलकीत सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन - 1098 कोऑर्डिनेटर संतोष देवी, परामर्शदाता सोनिया एवं मोतीराम को अपने संबंधित परियोजनाओं का वर्ष भर का मासिक कैलेंडर तैयार करने की विस्तृत चर्चा की जिसमें मुख्यतः बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं भावनात्मक विकास पर केंद्रित कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करने बारे में अनिल मलिक ने दिशा निर्देश दिए l
 |
अनिल मलिक |
उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने बारे कार्य इच्छाशक्ति दर्शाई l अनिल मलिक ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद का धद्यय होना चाहिए कि बच्चों के नजदीकी रहवासी स्थान तक पहुंच कर उनकी रुचि व उम्र विशेष को ध्यान रखते हुए अधिकतम लाभ पहुंचाया जाए l बैठक के दौरान कार्यक्रम अधिकारी मलकीत सिंह, चाइल्डलाइन सेवाएं 1098 कोऑर्डिनेटर संतोष देवी, परामर्शदाता सोनिया, मोतीराम के साथ-साथ कशिश, विनोद, सीमा,बिना,परमजीत, मानू सुरेश व सुमन इत्यादि उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment