Breaking

Saturday, April 2, 2022

हिसार में ESI ने कटवा दी POLICE की नाक:SP ने सस्पेंड कर DSP बरवाला को सौंपी जांच; आरोप- उसके कृत्य से पुलिस की छवि धुमिल हुई

हिसार में ESI ने कटवा दी POLICE की नाक:SP ने सस्पेंड कर DSP बरवाला को सौंपी जांच; आरोप- उसके कृत्य से पुलिस की छवि धुमिल हुई

In Hisar, ESI got the nose of the police cut: SP suspended and handed over investigation to DSP Barwala; Allegation- His act tarnished the image of the police
ESI ने कटवा दी POLICE की नाक
हिसार : हरियाणा के हिसार में डायल 112 की ERV उकलाना गाड़ी पर तैनात ESI होशियार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उस पर ड्युटी के दौरान घोर लापरवाही लापरवाही और पुलिस कार्यप्रणाली से विपरीत कार्य करने के आरोप हैं। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एसपी ने पुलिस कर्मियों को चेताया है कि जो भी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार हिसार के उकलाना में डायल-112 पर तैनात ESI होशियार सिंह के खिलाफ एसपी हिसार को रिश्वत मांगने से लेकर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर गलत तरीके से काम करने संबंधी शिकायतें मिल रही थी। एसपी ने अपने स्तर पर आरोपों के बारे में पड़ताल कराई। शिकायतों में सच्चाई मिलने के बाद शुक्रवार को होशियार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।
DSP बरवाला को सौंपी जांच

एसपी लोकेंद्र सिंह ने ESI होशियार सिंह को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। जांच का जिम्मा बरवाला के डीएसपी को सौंपा गया है। उनको जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। कहा जा रहा है कि ESI के खिलाफ कई गंभीर तरह से आरोप हैं और उनमें सच्चाई मिलती हे तो उनको पुलिस सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता है।
कार्यक्षेत्र से बाहर पद का दुरुपयोग

डायल-112 पर तैनात ESI होशियार सिंह की ड्यूटी में लापरवाही सामने आई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पुलिस कर्मचारी ने अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली का अनुसरण नही किया। अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर अपने पद का दुरुपयोग किया है। यह पुलिस कर्मचारी के कर्तव्य निर्वहन के दौरान घोर लापरवाही दर्शाता है। उसके कृत्य से आमजन के बीच पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इसके चलते होशियार सिंह को निलंबित किया गया है।

No comments:

Post a Comment