Breaking

Monday, April 25, 2022

वेटिंग के चलते अब एक की बजाय दो सत्रों में चालक लेंगे प्रशिक्षण, अभी आवेदन 1700 पेंडिंग

वेटिंग के चलते अब एक की बजाय दो सत्रों में चालक लेंगे प्रशिक्षण, अभी आवेदन 1700 पेंडिंग

महेंद्रगढ़ :  चालक प्रशिक्षण स्कूल में 25 अप्रैल से चालक प्रशिक्षण का नया बैच शुरू होगा। पहले एक स्तर में केवल 140 प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया जाता था, लेकिन अब 25 अप्रैल से दो सत्रों में 280 प्रशिक्षाणार्थी शामिल होंगे। अभी 1700 प्रशिक्षाणार्थी वेटिंग सूची में हैं। ऐसे में सूची के अंतिम आवेदन को करीब छह महीने तक प्रशिक्षण के लिए इंतजार करना पड़़ेगा। बता दें कि बीते माह मार्च में चालक प्रशिक्षण स्कूल में 1373वां बैच शुुरू हुआ था, जिन्हें दो सत्र में 35 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें पंजीकरण 17901 से 18300 तक बच्चों को शामिल होंगे। इसके बाद वेटिंग में 1700 पंजीकृत आवदेक है। ट्रेनिंग चालक प्रशिक्षण स्कूल के इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि बस स्टैंड पर चल रहे चालक ट्रेनिंग स्कूल में एक बैच में 140 सीटें होती है। गर्मी के मौसम में दो बैचों में ट्रेनिंग चलती है। इस हिसाब से 280 बच्चों का चयन ट्रेनिंग के लिए किया जाता है।
*बस चलाने की मिलती है ट्रेनिंग*

 बता दें कि अप्रैल से सितंबर तक चयनित आवेदनों को सुबह व शाम के सत्र में ट्रेनिंग दी जाती है। जबकि अक्टूबर से मार्च माह तक एक ही सत्र में ट्रेनिंग दी जाती है। रोडवेज विभाग द्वारा ट्रेनिंग स्कूल को सात बसें उपलब्ध करवाई गई है। एक बस में 20 बच्चे को ट्रेनिंग दी जाती है। इस हिसाब से एक बैच में गर्मी के समय 280 व सर्दी के मौसम में 140 बच्चोें को बस चलाने की टे्रनिंग दी जाती है। बस स्टैंड केे ऊपर स्थित इस ट्रेनिंग स्कूल में यदि बसों की सख्या बढ़ा दी जाती है तो जिससे क्षेत्र के अधिकांश युवाओं को चालक के लिए क्षेत्र में भविष्य संवारने का मौका मिलेगा। लंबी प्रशिक्षण के लिए लंबी वेटिंग सूची कई सालों से चली आ रही है। चालक प्रशिक्षण स्कूल में बसों की संख्या बढ़वाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा व संगठनों के अन्य सदस्यों ने हरियाणा सरकार, परिवहन मंत्री, रोडवेज विभाग के डीजी व उच्च अधिकारियों को कई बार ज्ञापन भेज चुके है, लेकिन उन ज्ञापनों की अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बता दें कि चालक प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थी अगर गलती से एक दिन भी गैर हाजिर हो जाता है तो उसको 1770 रुपये का जुर्माना लगता है।

No comments:

Post a Comment