Breaking

Thursday, April 14, 2022

हरियाणा के इन जिलोंं में कुछ घंटों में बारिश के साथ चलेगी आंधी, कल से फिर बढ़ेगी गर्मी

हरियाणा के इन जिलोंं में कुछ घंटों में बारिश के साथ चलेगी आंधी, कल से फिर बढ़ेगी गर्मी 
नारनौल :  हरियाणा में पिछले दो-तीन दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार काे खत्म हो जाएगा। जिसके बाद भीषण गर्मी फिर से अपने तीखे तेवरों से आगाज करने के लिए आतुर है। इसके साथ ही साथ सम्पूर्ण मैदानी राज्यों सहित हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में तापमान फिर बढ़ेगा और हीट वेव लू कहर बरपाएगी। इन जिलों में बदलेगा मौसम बृहस्पतिवार को उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों पर पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोबारा से बारिश की गतिविधियां राजस्थान के कई इलाकों में शुरू हुई। इसी के साथ नए बादल पंजाब के पश्चिमी मालवा क्षेत्र, दक्षिण हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में लगातार बन रहे हैं। राजस्थान में बारिश के बाद बादल हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, पलवल, नूंह और मेवात की तरफ बढ़ेंगे जिसकी वजह से तेज़ गति से हवाएं और अंधड़ चलने और एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। क्योंकि दोपहर बाद फिर से बादलों का फूटाव जारी है। कई जिलों में बरसात और आंधी शुरू हो गई है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक सक्रिय मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली से पूर्ण रूप हट जाएगा। पिछले दो-तीन दिनों से मौसम प्रणाली द्वारा सम्पूर्ण इलाके में चक्रवातीय सरकुलेशन बनने की वजह से हवाओं की दिशा दक्षिणी पूर्वी और 25 से 30, किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। विपरीत हवाओं के मिलन से बादलवाही और उत्तरी हरियाणा के जिलों व एनसीआर दिल्ली के सिमित स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ही साथ दक्षिणी हरियाणा के अधिकतर जिलों में आंधी और अंधड़ देखने को मिली। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में भीषण आग उगलती गर्मी और प्रचण्ड हीट बेव लू के थपेड़ों से आमजन को राहत मिल रही थी। बृहस्पतिवार को भी सम्पूर्ण इलाके में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला और आंशिक बादलवाही देखने के साथ तीव्र गति की हवाओं से गर्मी में आंशिक तौर पर आमजन को राहत मिली। शुक्रवार से प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन फिर से राजस्थान और गुजरात पर पहुंच जाएगा जिसकी वजह से पवनों की दिशा पश्चिमी हो जाएगी और बलूचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म और उष्ण वह तीक्ष्ण हीट बेव लू चलने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। जिनकी वजह से सम्पूर्ण इलाके से नमी नदारद हों जाएगी और भीषण गर्मी के साथ प्रचण्ड हीट बेव लू अपना ताण्डव दिखाएगी और सूर्य के जलती तपती लंपटों के शोले फिर आमजन को प्रभावित करने वाली है ।इन सभी गतिविधियों से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी और उछाल देखने को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment