Breaking

Monday, April 25, 2022

करनाल के एमबीबीएस छात्र की ओडिशा में मौत, परिजन बोले- होती थी रैगिंग, की गई है हत्या

करनाल के एमबीबीएस छात्र की ओडिशा में मौत, परिजन बोले- होती थी रैगिंग, की गई है हत्या

करनाल : ओडिशा में एमबीबीएस कर रहे करनाल के छात्र निशांत की संदिग्ध मौत हो गई। निशांत ओडिशा के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को परिजनों के पास फोन आया कि निशांत की छत से गिरकर मौत हो गई है। यह खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का आरोप है कि निशांत ने अपनी डायरी में रैगिंग से परेशान होने की बात लिखी है। परिजनों ने ओडिशा में पुलिस को शिकायत देकर कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। परिजनों का आरोप है कि निशांत को छत से फैंंका गया है। इस कारण उसकी मौत हुई है। रविवार को निशांत का शव करनाल पहुंचा। निशांत के पिता डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कॉलेज से फोन कर बताया गया कि एक हादसा हुआ है। निशांत हॉस्टल की बिल्डिंग से नीचे गिर गया, इससे उसकी मौत हो गई। कृष्ण कुमार ने बताया कि निशांत रोजाना बताता था कि उसके साथ रैगिंग हो रही है। इसका जक्रि अपनी डायरी में भी किया। 4 दिन हो गए थे, उन्हें रैगिंग में रात में 10 से 1 बजे तक बैठा कर रखते थे। रात को ग्राउंड की सफाई करवाते थे। पूरी घटना का उसने एक नोट बनाया है। चाची अंजू ने बताया कि सरकारी कॉलेज में कोई सुविधा नहीं है। कॉलेज प्रबंधक का कोई नियंत्रण नहीं है। बच्चा पूरी तरह से दबाव में था। उसे न तो वहां सोने दिया जा रहा था, बत्ती बंद कर कमरे में बंद कर देते थे। उसे पूरी तरह से परेशान कर रखा था। परिजनों ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ स त से स त कार्रवाई हो। ताकि भवष्यि में दोबारा ऐसी घटना न हो सके।

No comments:

Post a Comment