Breaking

Wednesday, April 27, 2022

विज के साथ पंचकूला DCP ऑफिस पहुंचे खेमका:गृह मंत्री ने दिए IAS अफसर की शिकायत पर FIR के आदेश

विज के साथ पंचकूला DCP ऑफिस पहुंचे खेमका:गृह मंत्री ने दिए IAS अफसर की शिकायत पर FIR के आदेश

चंडीगढ़ : हरियाणा के दो IAS अफसरों के बीच चल रहे विवाद का मामला गृह मंत्री विज के दरबार पहुंच गया है। मंगलवार को गृह मंत्री विज पंचकूला डीसीपी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ IAS अशोक खेमका भी थे। विज ने डीसीपी को खेमका की दी शिकायत पर केस दर्ज करने के आदेश दिए। विज ने कहा कि हरियाणा में कोई भी शिकायत है तो उस पर FIR दर्ज होनी चाहिए। जब एक IAS की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं होगा तो आम आदमी की शिकायत पर मामला कैसे दर्ज हो पाएगा। वहीं इस मामले पर डीसीपी हनीफ कुरैशी ने कहा कि पंचकूला पुलिस को मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए है। डीसीपी ने कहा कि जो खेमका के खिलाफ शिकायत आई है, उस पर भी कानून के हिसाब से कारवाई की जाएगी।
*ये हैं मामला*

हरियाणा वेअर हाउसिंग के एमडी संजीव वर्मा ने वर्ष 2010 में खेमेका के विभाग में एमडी पद पर रहते हुए दो मैनेजरों की नियुक्ति में अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए। इसकी जांच हुई और कमेटी ने दोनों की नियुक्ति रद्द कर दी। एक सप्ताह पहले संजीव वर्मा ने IAS अशोक खेमका के खिलाफ पंचकूला सेक्टर-5 में FIR दर्ज करने की शिकायत दी। दूसरी ओर IAS अशोक खेमका ने आर्काइव डिपार्टमेंट में वाहन के मिसयूज की शिकायत के पुराने मामले में संजीव वर्मा के खिलाफ भी शिकायत दी। पंचकूला पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब खेमका ने अनिल विज को एसएमएस कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद खेमका को साथ लेकर विज पंचकूला पहुंचे और डीसीपी को कार्रवाई के आदेश दिए।

No comments:

Post a Comment