Breaking

Wednesday, April 27, 2022

मंदिर के भवन पर चला भू-माफिया का हथौड़ा, आज होगी पंचायत

मंदिर के भवन पर चला भू-माफिया का हथौड़ा, आज होगी पंचायत

भिवानी : भू माफिया की नजर में पुराने व जर्जर मंदिर चढ गए हैं। हरियाणा की छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध शहर भिवानी में भू माफिया ने बंसीलाल पार्क के पीछे स्थित जर्जर शिवालय व उसके भवन को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंचे शहर व आसपास के लोगों ने तोड़फोड़ बंद करवा दी। साथ ही शहर के लोगों ने इस मामले में बुधवार को पंचायत बुलाई है। पंचायत के फैसले के बाद ही आगामी रणनीति तय की जाएगी। सर्व धर्म संस्था के संस्थापक ठाकुर रणधीर सिंह व करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र तंवर हालवास ने बताया कि कुछ लोगों ने बंसीलाल पार्क के पीछे स्थित एक शिवमंदिर व उसके पास बने कमरों को तोड़ने का प्रयास किया। उक्त लोगों ने ट्रैक्टर से भवन की दिवारों को गिराने का प्रयास किया। क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना सर्व धर्म संस्था के संस्थापक ठाकुर रणधीर सिंह को दी। सूचना के बाद ठाकुर रणधीर सिंह मौजिज लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दिवारों को तोड़ने के कार्य को रूकवा दिया। सर्व धर्म संस्था के संस्थापक ठाकुर रणधीर सिंह व करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र तंवर हालवास ने बताया कि उक्त मंदिर में लोग पूजा अर्चना के आते हैं। उन्होंने बताया कि करीब पौने दो सौ साल पहले मंदिर, कुआ, बावड़ी व धर्मशाला का निर्माण करवाया गया था। उक्त जगह पर लोग आकर विश्राम करते थे, लेकिन अब भू माफियाओं ने उक्त मंदिर को तोड़ने की साजिश रच डाली। जिसके तहत मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया गया। जिसको लेकर शहर के लोगों में जबरदस्त रोष है। इसी मामले को लेकर बुधवार को शहर के मौजिज लोगों की पंचायत बुलाई जाएगी। जिसमें मंदिर को बचाने के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी।

No comments:

Post a Comment