Breaking

Thursday, April 21, 2022

केजरीवाल की तीनों नीतियों पर खरा उतरेगा उसी को ही पार्टी में शामिल कराया जाएगा : मेजर डॉ. गुलशन गर्ग

केजरीवाल की तीनों नीतियों पर खरा उतरेगा उसी को ही पार्टी में शामिल कराया जाएगा : मेजर डॉ. गुलशन गर्ग

जींद : आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी चिकित्सा एवं सैनिक प्रकोष्ठ डॉक्टर मेजर गुलशन गर्ग ने आज जींद में बालाजी हस्पताल में चिकित्सकों एवं सैनिकों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया इस मीटिंग में डॉक्टर गुलशन गर्ग ने सभी चिकित्सा पेशे से जुड़े हुए व्यक्तियों एवं सैनिकों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के दोनों वर्ग समाज में बहुत ही महत्व रखते हैं। केजरीवाल की तीन नीतियां देश भक्ति, ईमानदारी एवं इंसानियत का यह दोनों वर्ग पूरी तरह से पालन करते हैं। अगर यह दोनों वर्ग आम आदमी पार्टी के साथ आ जाते हैं। वहां आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर प्रेस बंधुओं से वार्तालाप में उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सरकार किसी को फ्री कोई भी चीज नहीं दे रही है जो सरकार का सर प्लस का बजट है। उसी को किसी न किसी रूप में जनता को वापिस कर रही है। यह जनता का ही पैसा है और जनता को ही वापस जा रहा है। दूसरी पार्टियों से आने वाले नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि जो नेता केजरीवाल की इन तीनों नीतियों पर खरा उतरेगा उसी को ही पार्टी में शामिल कराया जाएगा। चिकित्सा पेशे की समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि भारतवर्ष में छोटे अस्पतालों को बंद होने से बचाया जाए  एवं डॉक्टरों पर नेगलिजेंस पर कोई अपराधिक केस दर्ज ना हो व उनका मानसिक उत्पीड़न ना हो। इस अवसर पर डॉ रजनीश जैन महिला अध्यक्ष ने संबोधित किया तथा आए हुए डॉक्टर भाइयों का एवं सैनिक भाइयों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रमोद बंसल, डॉ सुरेश जैन, डॉ रमेश बंसल, डॉक्टर बनीष गर्ग ,डॉक्टर अरुण गुप्ता ,डॉक्टर डीपी जैन आदि चिकित्सक मौजूद थे। सैनिक प्रकोष्ठ की तरफ से जिला जींद के अध्यक्ष सुरेश शर्मा एवं उनके बहुत सारे साथी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment