Breaking

Saturday, April 23, 2022

जेई के बाद SDO सस्पेंड, जहरीली गैस से हुई थी चार युवकाें की मौत

जेई के बाद SDO सस्पेंड, जहरीली गैस से हुई थी चार युवकाें की मौत

हिसार : हिसार के बुड्ढा खेड़ा में पुराने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ( एसटीपी ) में दर्दनाक हादसे में 4 युवकों की मौत के मामले में जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता कुलदीप कुहाड़ को भी सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि इस मामले में जेई रघुवीर सिंह को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। मंगलवार को गांव बुढाखेड़ा में एसटीपी की मोटर निकालते समय चार युवकों की जहरीली गैस के चलते मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने इस हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश देते हुए एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंदर नैन ने बताया कि इस मामले में अब तक जेई रघुवीर सिंह तथा उपमंडल अभियंता कुलदीप कुहाड़ को सस्पेंड किया जा चुका है।
पीड़ित परिवारों से मिलीं कुमारी सैलजा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को गांव बुढाखेड़ा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में जान गंवाने वाले मृतक सुरेंद्र, राहुल, राजू उर्फ राजेश, महेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जान गंवाने वाले मृतकों के प्रत्येक परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और मृतकों के परिवार के एक-एक सदस्य को स्थाई सरकारी नौकरी दी जाए। कुमारी सैलजा ने चार लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस दर्दनाक घटना के लिए सीधे तौर पर भाजपा जजपा सरकार को जि़म्मेदार ठहराया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव स्थित इस एसटीपी को हटाकर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़े जाने की मांग की।

No comments:

Post a Comment