Breaking

Sunday, April 24, 2022

गरीबों के साथ भद्दा मजाक नींबू 250 के पार"सब्जी की महंगी थाली आम आदमी की जेब खाली"

गरीबों के साथ भद्दा मजाक नींबू 250 के पार"सब्जी की महंगी थाली आम आदमी की जेब खाली"              

जींद : आम आदमी पार्टी के प्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा है कि आज नींबू 250 के पार पहुंच गया है। जिसके चलते इस कड़कड़ाती गर्मी में आम आदमी के लिए नींबू पानी पीना तो दूर की बात है इसे खरीदने की सोच भी नहीं सकते। अन्य सब्जियां भी बहुत महंगी हो चुकी है । यह कहना गलत ना होगा कि सब्जी की थाली महंगी, आम आदमी की जेब खाली। इस बढ़ती महंगाई से घर का बजट पूरी तरह बिगड़ कर रह गया है । पेट्रोल और डीजल के भाव भी बहुत महंगे हो चुके हैं। फल स्वरूप खाद्य वस्तुएं इस कदर महंगी हो गई है कि आम आदमी सोचने पर मजबूर हो चुका है कि घर का खर्चा कैसे चलाया जाए। किन किन किन चीजों में कटौती की जाए। बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है । आम जनता की महंगाई ने कमर तोड़ रखी है।

No comments:

Post a Comment