Breaking

Wednesday, April 13, 2022

हरियाणा के सभी अंडरपास पर बनाए जाएंगे शैड

हरियाणा के सभी अंडरपास पर बनाए जाएंगे शैड

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी अंडरपास के ऊपर शैड बनाए जाएं ताकि बारिश होने पर वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। रेलवे से मंजूरी मिलने के इंतजार में प्रोजेक्ट में होने वाली देरी को दूर करने के लिए स्पेशल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई जाएगी जो कि प्रदेश के रेलवे से संबंधित कार्यों को टेकअप करता रहे। प्रोजेक्टस में देरी करने वाली निर्माण कंपनियों व संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलबी की और भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में काम पूरा न करने वाले पैनल्टी के लिए तैयार रहें। डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण ( भवन एवं सडक़ें ) विभाग का प्रभार भी है, ने यह निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे भवन एवं सडक़ों के कार्यों की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने करीब 2,900 करोड़ रूपए के भवन निर्माण तथा लगभग 3,500 करोड़ रूपए के सडक़ निर्माण से संबंधित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। दुष्यंत चौटाला ने हिसार के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के द्वितीय चरण में किए जा रहे वर्तमान रन-वे तथा टैक्सी-वे के एक्सटेन्शन की फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य निर्धारित अवधि में पूरा हो जाना चाहिए, साथ ही कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की याद में अंबाला में बनाए जा रहे स्मारक के कार्य-प्रगति के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की तथा वहां पर पार्किंग, डिस्पेंसरी निर्माण व अन्य कार्यों में तेजी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने गुरूग्राम में न्यू ज्यूडिशियल कंपलेक्स, यमुनानगर में 200 बैड के अस्पताल का भवन, पंचकूला के सेक्टर-5 में निर्माणाधीन 'हरियाणा स्टेट आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम', पानीपत के सिविल अस्पताल में 100 बैड के 'मदर एंड चाइल्ड' अस्पताल, करनाल के घरोंडा में एनसीसी एकेडमी, चरखी दादरी के लघु सचिवालय में प्रशासनिक-ब्लॉक, नूह जिला के गांव अकेड़ा में निर्माणाधीन यूनानी कॉलेज, नारनौल व महेंद्रगढ़ में अपग्रेड किए गए अस्पतालों के भवन के निर्माण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों व निर्माण कंपनियों को निर्देश दिए कि निर्धारित अवधि में काम पूरा न होने पर जवाब-तलबी की जाएगी और दोषी पाए जाने पर पैनल्टी भी लगाई जा सकती है।  उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के 25 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाले प्रोजेक्ट्स आरओबी ( रेलवे ओवरब्रिज ), आरयूबी ( रेलवे अंडर ब्रिज ) तथा सड़कों आदि की समीक्षा की। उन्होंने सिरसा जिला में कालांवाली कस्बे के पास डबवाली-कालांवाली-रोड़ी सड़क पर आरओबी, कैथल जिला में थानेसर-ढ़ांड कैथल रोड पर,जींद जिला के नरवाना-समैण रोड़ पर तथा भिवानी शहर के तोशाम बाईपास पर बन रहे आरओबी की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिसार शहर में जिंदल चौक से सूर्यनगरी रोड़ पर निर्माणाधीन आरओबी तथा दक्षिण दिशा में बन रहे बाईपास को जल्द पूरा किया जाए ताकि हिसार व आस-पास के लोगों को सुविधा हो सके। रेवाड़ी जिला में रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड़ को चौड़ा करने,भिवानी जिला में गांव खरक से भिवानी तक 4-लेन सडक़ करने व भिवानी बाईपास के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी ली। कुरुक्षेत्र के सीताद्वार से ज्योतिसर तक की सडक़ के सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण, डिवाइडर व लाइट लगाने के कार्य की फीडबैक लेते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र धार्मिक नगरी है जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें।

No comments:

Post a Comment