Breaking

Wednesday, April 13, 2022

देश भर में बैंक का बदला 4 नियम, 10 बजे से नही खुलेगा बैंक, ATM में बिना कार्ड के निकलेगा पैसा

देश भर में बैंक का बदला 4 नियम, 10 बजे से नही खुलेगा बैंक, ATM में बिना कार्ड के निकलेगा पैसा

4 rules of bank's revenge across the country, bank will not open from 10 o'clock, money will be withdrawn without card in ATM
18 अप्रैल से सुबह 9:00 बजे खुलेंगे बैंक।

नई दिल्ली : अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, बिहार समेत देश के बैंकों के उपभोक्ताओं को बैंक से सम्बंधित काम के लिए अधिक से अधिक समय मिल सके इसलिए 18 अप्रैल 2022 से बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे। यानि बैंक ग्राहकों को अब 1 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेंगे।  बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
*जल्द मिलेगी कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा।*

आरबीआई ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है। आरबीआई कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजकैशन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। ऐसा करने के लिए यूपीआई के जरिए सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत एटीएम में क्यूआर कोड की व्यवस्था की जाएगी जिसको अपने मोबाइल के यूपीआई ऐप से स्कैन करते ही आपका पैसा निकल जाएगा।

No comments:

Post a Comment