Breaking

Saturday, April 23, 2022

जल्दी ही बड़े राजनीतिक कद के काफी लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं : दीपा शर्मा

जल्दी ही बड़े राजनीतिक कद के काफी लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं : दीपा शर्मा

चण्डीगढ़ : हरियाणा में आम आदमी पार्टी की नेता दीपा शर्मा ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह व्यवस्था करके कि पंजाब में 1 जुलाई से सभी घरों में 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, यह साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है और पंजाब सरकार राज्य में अपने वे सभी वायदे पूरे करेगी जो चुनाव के समय जनता के समक्ष किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह भी साफ कर दिया है कि भविष्य में सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और सारे वादे भी पूरे किए जाएंगे।
दीपा शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता इस बात को बखूबी समझते हैं कि पंजाब में माफियाओं ने सरकार को चूना लगाते हुए टैक्स की बड़ी चोरी की और अपने घर भरे। अब मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार की प्राथमिकता कर चोरी रोकना राजस्व बढ़ाना और जनता की सेवा करना रहेगा और जनता को आम आदमी पार्टी से यही अपेक्षा भी है उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बिजली वाली व्यवस्था के लिए धन्यवाद किया है और कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की परफॉर्मेंस का हरियाणा गुजरात हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में विपक्ष के नेता भगवंत मान सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं लेकिन इस बात को लेकर मुख्यमंत्री मान और आम आदमी पार्टी किसी तरह से भी विचलित नहीं है और वह अपने काम में बखूबी लगी हुई है। दीपा शर्मा ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का ग्रामीण अंचल में ही नहीं शहरों में भी जनाधार लगातार बढ़ रहा है और आने वाले समय में निकाय चुनाव में पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी और चंडीगढ़ की तरह बहुत अच्छे सी परफॉर्म करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में काफी और शामिल होने वाले हैं इसकी प्रक्रिया चल रही है और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता जनसंपर्क के मामले में दिन रात एक किए हुए हैं। जल्दी ही बड़े राजनीतिक कद के काफी लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment