Breaking

Friday, April 22, 2022

आने वाली पीढ़ियों की रक्षा के लिए हम पर्यावरण की रक्षा करें: त्रिपाठी

आने वाली पीढ़ियों की रक्षा के लिए हम पर्यावरण की रक्षा करें: त्रिपाठी

जींद : ( संजय कुमार) ÷जीन्द के सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष बलवान कौशिक द्वारा पौधारोपण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है यह हमें अनाज से लेकर अनेक औषधि में खनिज पदार्थ हमारे जीवन यापन के लिए देती है यह विशेष दिन लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है कि कैसे वे पृथ्वी को प्रदूषण, ग्लोबल वॉर्मिंग, पानी की कमी और अन्य संकटों से बचाने में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं यदि हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ियों की रक्षा हो उन्हें किसी प्रकार के समस्याओं का सामना ना करना पड़े तो हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा आज हमारे समाज में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत हो रही है। यदि हम पेड़ पौधों की देखभाल करते रहे उन्हें संभाल कर रख पाए तो ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी हमें भी पृथ्वी पर अधिक से अधिक पौधारोपण करके इसे हरी-भरी बनाए रखने में योगदान देना  संरक्षण में वृक्षों का अहम योगदान है जिनसे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है और हम स्वस्थ रहते हैं अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपनी धरती मां को भी स्वस्थ रखना होगा। इस अवसर पर बच्चों ने वृक्षारोपण के साथ-साथ हरे रंग की वेशभूषा पहनकर पर्यावरण पर कविता सुनाई है व सुंदर-सुंदर पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया इस मौके पर विद्यालय के उप-प्राचार्य राजकुमार शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, विकास शर्मा व कार्यक्रम संयोजिका रेनू कौशिक, मानसी के साथ-साथ अन्य अध्यापकों ने भी पर्यावरण रक्षा की शपथ ली।

No comments:

Post a Comment