Breaking

Thursday, April 7, 2022

सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर बैठी थी युवती, डायल 112 पुलिस ने चार मिनट में पहुंचकर बचाई जान

सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर बैठी थी युवती, डायल 112 पुलिस ने चार मिनट में पहुंचकर बचाई जान

The girl was sitting on the railway track to commit suicide, dial 112 police saved her life by reaching in four minutes
सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर बैठी थी युवती, डायल 112 पुलिस ने चार मिनट में पहुंचकर बचाई जान
हिसार : हरियाणा पुलिस जनता की सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए 24 घंटे तैयार रहती है। पुलिस की डायल 112 टीम भी लोगों के बुलाने पर तुरंत मौके पर पहुंच जाती है और जरूरतमदों की मदद करती है। चाहे सड़क हादसे में घायल हुए लोगोंं की जान बचाना हो या सुसाइड  करने जा रहे लोगों की जान बचाना। इसका उदाहरण हरियाणा के हिसार शहर में देखने काे मिला। हिसार में डीएन कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रही एक युवती को डायल 112 की गाड़ी ने समय पर पहुंचकर और रेलवे ट्रैक पर जाकर उसकी जान बचाई। डायल-112 पर तैनात मुख्य सिपाही लीलाधर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डीएन कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती आत्महत्या करने के इरादे से बैठी है। इस पर पुलिस टीम बिना समय गवाए 4 मिनट से भी कम समय में मौका पर पहुंची तथा सूझबूझ के साथ युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया। बाद में उस युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने डायल 112 की एफ 324 पुलिस टीम का धन्यवाद किया है। युवती घरेलू विवाद के कारण रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की मंशा से गई थी जिसे पुलिस ने बचा लिया। नौ मिनट में पहुंचकर बचाई थी महिला की जान कुछ दिन पहले भी हरियाणा पुलिस ने कैथल में नौ मिनट में मौके पर पहुंचकर सुसाइड करने जा रही महिला की जान बचाई थी। मामले के अनुसार कैथल की डिफेंस कॉलोनी में एक 8 साल के बच्चे ने 112 पर पुलिस के पास फोन किया। बच्चे ने बताया कि उसकी मां फांसी लगाने के लिए फंदा तैयार कर रही है। बच्चे की कॉल पर पुलिस कर्मचारियों ने मात्र 9 मिनट में मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई थी। जिसके लिए कैथल के एसपी मकसूद अहमद ने पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया था।

No comments:

Post a Comment